जोधपुर. जालोर में दलित स्कूली छात्र की मौत के मामले में सचिन पायलट मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जालोर के लिए रवाना हुए. जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि दलितों के साथ इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की जरूरत है. सरकार इसको लेकर कार्रवाई करेगी. पूरे दलित समाज को विश्वास दिलाना पड़ेगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी.
पायलट ने कहा कि पीड़ित परिजनों की मांगों को लेकर सरकार को सहानुभूति से सोचना चाहिए. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले पाली में भी एक युवक की हत्या कर दी गई थी, क्योंकि उसने मूछें रखी थीं. लेकिन हम सब दलित समाज को न्याय दिलाने के खड़े हैं. दलित समाज के लोगों के जेहन में एक विश्वास पैदा करना पड़ेगा की (Jalore Dalit student death case) हम उनके साथ खड़े हैं. क्योंकि इस समय कानून बनाने, नियम बनाने और भाषण देने से ज्यादा जरूरी है उनको विश्वास दिलाना.
पढ़ें. मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
साथ ही पायलट ने कहा कि इस तरह के मामले में राजनीति करना सही नहीं है. उन्होंने बताया कि वे पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जालोर (Dalit Student died in Jalore) जा रहे हैं. पायलट के एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, विधायक रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर, वेद प्रकाश सोलंकी, राकेश पारीक, प्रशांत बैरवा सहित कहीं कांग्रेसी मौजूद रहे. एयरपोर्ट से पायलट सड़क मार्ग से जालोर के लिए रवाना हुए.
ये है मामला: जालोर में अनुसूची जाति के छात्र इंद्र कुमार के मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने पिटाई कर दी थी. जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसके चलते दलित समाज में आक्रोष है. रविवार को अंतिम संस्कार से पहले गांव में बवाल भी हुआ था. वहीं पायलट से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे.