ETV Bharat / city

जोधपुर: प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराएगा RSS, यहां करें आवेदन

author img

By

Published : May 21, 2020, 1:06 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजस्थान आ रहे प्रवासी मजूदरों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने की पहल शुरू कर दी हैं. इसमें संघ के आर्थिक संगठन लघु उद्योग भारती की प्रमुख भूमिका है. इसके लिए दो पोर्टल लांच किए गए है, जहां प्रवासी रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं.

jodhpur news, जोधपुर समाचार
प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाने आगे आया RSS

जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजस्थान आ रहे प्रवासी मजूदरों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने की पहल शुरू कर दी हैं. इसमें संघ के आर्थिक संगठन लघु उद्योग भारती की प्रमुख भूमिका है. इसके अलावा इसमें अन्य संगठन भी सहयोग करेंगे. वहीं, इसके अलावा लघु उद्योग भारती, जोधपुर प्रांत ने दो पोर्टल लांच किए हैं, जिसके माध्यम से रोजगार और स्वरोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाने आगे आया RSS

इसके लिए लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक ललित शर्मा ने वेबसाइट लांच की. प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि प्रवासी श्रमिक इसके लिए लघु उद्योग भारती की वेबसाइट http://www.lubnational.com/employment.php पर आवेदन कर सकते हैं. ओझा ने बताया कि अब तक हजारों श्रमिक राजस्थान में आ चुके हैं. वर्तमान परिस्थितियों को देखकर जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उन परिस्थितियों में श्रमिकों का वापस काम के लिए दूसरे राज्य में जाना काफी मुश्किल होगा. ऐसे में इन लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में लघु उद्योग भारती ने कदम बढ़ाया है.

पढ़ें- जोधपुरः सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे

ओझा ने बताया कि इस वेबसाइट में एक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र अपलोड किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से श्रमिक की व्यक्तिगत जानकारी और अनुभव के बारे में जानकारी ली जाएगी. इसके साथ ही श्रमिकों की ओर से आवेदन आने के पश्चात उनका साक्षात्कार किया जाएगा. साक्षात्कार के दौरान विभिन्न उद्यमी भी मौजूद रहेंगे, जिसके बाद उनकी कार्य क्षमता के आधार पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, इसमें स्वरोजगार का भी एक विकल्प होगा. इस विकल्प में दिए गए निर्धारित प्रपत्र को भरकर आवेदन किया जा सकता है.

वहीं, आवेदन मिलने के पश्चात आवेदनकर्ता का साक्षात्कार होगा. इस दौरान सफल आवेदक को 10 हजार से 25 हजार तक की राशि की आवश्यकता होगी तो लघु उद्योग भारती न्यूनतम ब्याज दर पर उसे यह राशि उपलब्ध कराएगी. इसके लिए लघु उद्योग भारती ने 10 लाख का स्थाई पूंजी कोष बनाया है. इसमें 25 हजार से 1 लाख की राशि की आवश्यकता होने पर लघु उद्योग भारती सहकारी समिति से उसे लोन दिलवाएगी और यदि उद्योग लगाने के लिए 1 लाख से अधिक की राशि की आवश्यकता होती है तो केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों से लोन उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ें- कर्फ्यू में बंद पड़ी दुकानों से सामान लेने पहुंचे व्यापारियों ने समय बढ़ाने को लेकर की मांग, डीसीपी ने कहा- अनुशासन तोड़ने पर होगी कार्रवाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक ललित शर्मा ने बताया कि हम सभी का यह प्रयास है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधुनिक भारत बनाने की दिशा में अपना कदम बढ़ाए, इसके लिए यह तभी संभव होगा, जब रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. लघु उद्योग भारती के इस पहल में स्वदेशी जागरण मंच, सहकार भारती, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ , ग्राहक पंचायत संगठन भी सहयोग कर रहे हैं.

जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजस्थान आ रहे प्रवासी मजूदरों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने की पहल शुरू कर दी हैं. इसमें संघ के आर्थिक संगठन लघु उद्योग भारती की प्रमुख भूमिका है. इसके अलावा इसमें अन्य संगठन भी सहयोग करेंगे. वहीं, इसके अलावा लघु उद्योग भारती, जोधपुर प्रांत ने दो पोर्टल लांच किए हैं, जिसके माध्यम से रोजगार और स्वरोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाने आगे आया RSS

इसके लिए लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक ललित शर्मा ने वेबसाइट लांच की. प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि प्रवासी श्रमिक इसके लिए लघु उद्योग भारती की वेबसाइट http://www.lubnational.com/employment.php पर आवेदन कर सकते हैं. ओझा ने बताया कि अब तक हजारों श्रमिक राजस्थान में आ चुके हैं. वर्तमान परिस्थितियों को देखकर जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उन परिस्थितियों में श्रमिकों का वापस काम के लिए दूसरे राज्य में जाना काफी मुश्किल होगा. ऐसे में इन लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में लघु उद्योग भारती ने कदम बढ़ाया है.

पढ़ें- जोधपुरः सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे

ओझा ने बताया कि इस वेबसाइट में एक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र अपलोड किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से श्रमिक की व्यक्तिगत जानकारी और अनुभव के बारे में जानकारी ली जाएगी. इसके साथ ही श्रमिकों की ओर से आवेदन आने के पश्चात उनका साक्षात्कार किया जाएगा. साक्षात्कार के दौरान विभिन्न उद्यमी भी मौजूद रहेंगे, जिसके बाद उनकी कार्य क्षमता के आधार पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, इसमें स्वरोजगार का भी एक विकल्प होगा. इस विकल्प में दिए गए निर्धारित प्रपत्र को भरकर आवेदन किया जा सकता है.

वहीं, आवेदन मिलने के पश्चात आवेदनकर्ता का साक्षात्कार होगा. इस दौरान सफल आवेदक को 10 हजार से 25 हजार तक की राशि की आवश्यकता होगी तो लघु उद्योग भारती न्यूनतम ब्याज दर पर उसे यह राशि उपलब्ध कराएगी. इसके लिए लघु उद्योग भारती ने 10 लाख का स्थाई पूंजी कोष बनाया है. इसमें 25 हजार से 1 लाख की राशि की आवश्यकता होने पर लघु उद्योग भारती सहकारी समिति से उसे लोन दिलवाएगी और यदि उद्योग लगाने के लिए 1 लाख से अधिक की राशि की आवश्यकता होती है तो केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत बैंकों से लोन उपलब्ध कराया जाएगा.

पढ़ें- कर्फ्यू में बंद पड़ी दुकानों से सामान लेने पहुंचे व्यापारियों ने समय बढ़ाने को लेकर की मांग, डीसीपी ने कहा- अनुशासन तोड़ने पर होगी कार्रवाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक ललित शर्मा ने बताया कि हम सभी का यह प्रयास है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधुनिक भारत बनाने की दिशा में अपना कदम बढ़ाए, इसके लिए यह तभी संभव होगा, जब रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. लघु उद्योग भारती के इस पहल में स्वदेशी जागरण मंच, सहकार भारती, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ , ग्राहक पंचायत संगठन भी सहयोग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.