जोधपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से करवाई जा रही प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) भर्ती परीक्षा के तहत (RPSC School Lecturer Exam 2022) सोमवार को चैनपुरा स्थिति निजी महात्मा गांधी महाविद्यालय में परीक्षार्थियों को खुला पेपर मिलने से हंगामा हुआ. परीक्षार्थियों ने पेपर लीक होना बताया. पहली पारी में खुला पेपर मिलने के बाद काफी देर तक गतिरोध बना रहा.
मामले की सूचना परीक्षा कार्यक्रम देख रहे एडीएम रामचंद्र गरवा (Ruckus Over Unsealed Exam Paper in Jodhpur) का कहना है कि पेपर की अलग-अलग चरण की वीडियोग्राफी है. पॉलिथिन में बंद पेपर के अलग-अलग बंडल थे. प्रत्येक पेपर की भी पैकिंग थी. एक की पैकिंग खुली थी, जो संभवतः दाब के चलते खुल सकती है. इससे पेपर आउट नहीं माना जा सकता. उन्होंने कहा कि मामले की रिपोर्ट आरपीएससी को भेजेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर निजी शिक्षकों के साथ-साथ सरकारी अधिकारी भी लगे हुए थे.
जानकारी के अनुसार सुबह कॉलेज के सुपरवाइजर की ओर से प्रश्नपत्र पैकेट परीक्षा कक्षा में पहुंचाए जाने पर कक्ष संख्या 12 के वीक्षक की ओर से प्रश्नपत्र पैकेट खुला होने की आपत्ति दर्ज करवाई गई. लेकिन अनसुना करते हुए अगले कक्ष में पैकेट बांटने के लिए चले गए. जब कार्यालय में पैकेट खुला होने की सूचना पहुंचाई गई तो केंद्र अधीक्षक एवं पर्यवेक्षक की ओर से दबाव बनाकर उस खुले पैकेट से ही प्रश्न पत्र पुस्तिका यह कह कर वितरित करवा दी गई कि परीक्षा का समय हो गया है. जब कक्ष संख्या 12 के अंतिम परीक्षार्थी के पास प्रश्न पत्र पुस्तिका जो कि पॉलीथीन में सील बंद होनी चाहिए थी, लेकिन वहा खुली मिली तो हंगामा हुआ था. परीक्षार्थियों को कहा गया कि पेपर खत्म होने के बाद आपत्ति दर्ज करवाना, लेकिन बाद में आपत्ति नहीं ली तो और हंगामा हुआ. पुलिस ने परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर निकाल दिया.