जोधपुर. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस ने रूट मार्च का आयोजन किया, जिसके तहत सरदारपुरा थाने से रूट मार्च निकाला गया.। यह रूट मार्च सरदारपुरा से शास्त्री नगर थाने तक चला. इस दौरान पुलिस के आलाधिकारी भी रूट मार्च के साथ मौजूद रहे.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने और संदिग्ध लोगों के नजर आने पर पुलिस को सूचना दें. अधिकारियों ने बताया कि यह संदेश प्रसारित करने के लिए और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए यह रूट मार्च आयोजित किया गया है, जिससे लोग जागरूक रहें.
यह भी पढ़ेंः अजमेर: BSF के डीआईजी धर्मेन्द्र पारीक आज पुलिस विशिष्ट सेवा पदक से होंगे सम्मानित
एसीपी नूर मोहम्मद और आशीष कुमार के नेतृत्व में निकले रूट मार्च में पुलिसकर्मियों ने सरदारपुरा के मुख्य बाजारों से होते हुए शास्त्री नगर थाने तक मार्च किया. इसके अलावा गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए भी शिक्षा व्यवस्था भी शहर में चाक-चौबंद की गई. होटल्स और गेस्ट हाउस में पुलिस लगातार पिछले कई दिनों से रुकने वालों की जानकारी प्राप्त कर रही है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके.