ETV Bharat / city

Robbed Old Lady in Jodhpur : नमासी की शादी में शामिल होने के लिए लॉकर से निकाल कर लाई थी गहने, पुलिस वाले बनकर आए और लूट ले गए - Rajasthan Crime News

शहर की धीमर मोहल्ला निवासी एक बुजुर्ग महिला से बुधवार दोपहर को पुलिस वाले बनकर आए दो बदमाशों ने गहने (Robbed Old Lady in Jodhpur) लूट लिए और मौके से फरार हो गए. महिला की नमासी की 9 फरवरी को शादी है, जिसमें शामिल होने के लिए महिला बैंक के लॉकर से गहने निकाल कर लाई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, लेकिन बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो पाई. पीड़िता ने अटलबंध थाने में मामला दर्ज कराया है.

Robbed Old Lady in Jodhpur
जोधपुर में बुजुर्ग महिला के गहने लूटे...
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 5:33 PM IST

भरतपुर. धीमर मोहल्ला निवासी मुन्नी देवी बुधवार दोपहर को शहर के बी. नारायण गेट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अपने लॉकर से चार सोने की चूड़ियां, अंगूठी और मंगल सूत्र निकलकर घर जा रही थी. उसी समय दो बदमाश महिला के पास पहुंचे, जिनमें से एक बदमाश ने पुलिस के जैसे कपड़े (यूनिफॉर्म) पहन रखे थे. बदमाशों ने महिला से एक किसी अन्य महिला का बैग चोरी होने का बहाना बनाकर अपना बैग दिखाने की बात कही.

जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने डरकर अपना बैग दिखा दिया. महिला के बैग में रखे गहने वाले एक छोटे पर्स को आरोपियों ने निकाल लिया. गहने का पर्स हाथ लगते ही (Jodhpur Jewelry Loot Case) आरोपी मौके से भाग निकले. पीछे से महिला चिल्लाई, लेकिन तब तक दोनों आरोपी रफूचक्कर हो गए.

पढ़ें : Bike Thief Arrested In Ajmer : पुलिस ने दबोचे 3 शातिर बाइक चोर, 7 मोटरसाइकिल भी बरामद

महिला का शोरगुल सुनकर आसपास की भीड़ जमा हो गई और सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पीड़ित महिला मुन्नी देवी ने बताया कि 9 फरवरी को उसकी नमासी की शादी है. उसी में शामिल होने के लिए वह बैंक लॉकर से अपने गहने निकाल कर लाई थी. महिला ने अटल बंद थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पाई.

भरतपुर. धीमर मोहल्ला निवासी मुन्नी देवी बुधवार दोपहर को शहर के बी. नारायण गेट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अपने लॉकर से चार सोने की चूड़ियां, अंगूठी और मंगल सूत्र निकलकर घर जा रही थी. उसी समय दो बदमाश महिला के पास पहुंचे, जिनमें से एक बदमाश ने पुलिस के जैसे कपड़े (यूनिफॉर्म) पहन रखे थे. बदमाशों ने महिला से एक किसी अन्य महिला का बैग चोरी होने का बहाना बनाकर अपना बैग दिखाने की बात कही.

जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने डरकर अपना बैग दिखा दिया. महिला के बैग में रखे गहने वाले एक छोटे पर्स को आरोपियों ने निकाल लिया. गहने का पर्स हाथ लगते ही (Jodhpur Jewelry Loot Case) आरोपी मौके से भाग निकले. पीछे से महिला चिल्लाई, लेकिन तब तक दोनों आरोपी रफूचक्कर हो गए.

पढ़ें : Bike Thief Arrested In Ajmer : पुलिस ने दबोचे 3 शातिर बाइक चोर, 7 मोटरसाइकिल भी बरामद

महिला का शोरगुल सुनकर आसपास की भीड़ जमा हो गई और सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पीड़ित महिला मुन्नी देवी ने बताया कि 9 फरवरी को उसकी नमासी की शादी है. उसी में शामिल होने के लिए वह बैंक लॉकर से अपने गहने निकाल कर लाई थी. महिला ने अटल बंद थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.