जोधपुर. कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का जोधपुर में मिलाजुला असर नजर आ रहा है. राज्य सरकार की ओर से बंद को समर्थन देने के साथ ही रोडवेज बसें नहीं चलाने के फैसले का असर ज्यादा नजर आ रहा है.
जोधपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह से ही लोग परेशान हो रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में हमेशा की तरह लोग अपने गंतव्य पर जाने के लिए पहुंचे, लेकिन रोडवेज बसें नहीं चली. ज्यादातर बाहर के लोग थे जो अपने किसी काम से जोधपुर आए हुए थे. उन्हें आज अपने घर पहुंचना था, लेकिन सभी को रोडवेज कर्मचारियों ने यह कहा कि दोपहर 2:00 बजे तक का इंतजार करें इसके बाद अगर आदेश आते हैं तो ही बसें चलेंगी.
पढ़ेंः रोगमुक्त विश्व के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों में शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा मिले : राज्यपाल
यूं कहें तो जोधपुर शहर में बंद का असर सिर्फ रोडवेज बस स्टैंड पर ही नजर आ रहा था. जहां लोग अपनी परेशानियां लेकर बसों के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा शहर में कहीं पर भी बंद का असर नजर नहीं आ रहा था. हालांकि पुलिस का जाब्ता बड़ी संख्या में हर जगह तैनात किया गया. डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बंद को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.