जोधपुर. जिले के ओसियां में ट्रैक करने के चक्कर में सवारियों से भरी रोडवेज बस का संतुलन बिगड़ गया. जिससे रोडवेज बस पहले एक पिक अप गाड़ी से टकराई और बाद में एक ट्रक से जाकर टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए. जिन्हें हादसे के बाद तुरंत राजकीय अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक फलोदी से जोधपुर जा रही रोडवेज बस ओसिया से सवारियों को लेकर रवाना हुई तभी थोड़ी ही दूर पर अंबेडकर चौराहे के पास आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक ने बस की रफ्तार को बढ़ाया. इस दौरान सामने से एक गाड़ी को आता देख बस ड्राइवर घबरा गया और उस दौरान ब्रेक नहीं लगा पाया. जिसके बाद बस पिकअप से जा भिड़ी. पिकअप से भिड़ने के बाद भी ड्राइवर बस को रोक नहीं पाया और यही बस आगे जाकर एक ट्रक से टकरा गई, और सड़क किनारे पत्थरों के पास जाकर रुकी.
पढ़ें: जोधपुर : कॉस्मेटिक और ऑयल से भरे गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका
हादसा होते ही बस में सवार लोग एक दूसरे पर जा गिरे तो वहीं कुछ लोग उछलकर दूर जा गिरे. बस के रुकने के बाद यात्रियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और तुरंत रूप से घायल हुए यात्रियों को बाहर निकाला. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से पास ही के अस्पताल में ले जाया गया. हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं अन्य यात्रीयों को दूसरी बस से जोधपुर के लिए रवाना किया गया.