जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा (Beniwal targets CM Gehlot) है कि प्रदेश की इंटेलिजेंस और कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री नकारा पुलिस अधिकारियों को ढो रहे हैं. क्योंकि यह वे अधिकारी हैं जिन्होंने सरकार बचाने में उनका योगदान किया था. इसलिए अशोक गहलोत पुलिस की पीठ थपथपा रहे हैं.
शनिवार को जोधपुर में सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने कहा कि उदयपुर घटना के दौरान मुख्यमंत्री के उदयपुर पहुंचने के बाद आईजी और एसपी को हटाया गया, जबकि यह काम पहले हो जाना चाहिए था. बेनीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इंटेलिजेंस फेल होने के बाद भी प्रदेश के एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा को डीजी का चार्ज दिया गया है.
पढ़ें: Reet Paper Leak Case: CBI जांच के बिना असली गुनहगारों को पकड़ना मुश्किल -बेनीवाल
पूल बनता नहीं ईआरसीपी कैसे करेंगे: बेनीवाल ने कहा कि ईआरसीपी को केंद्र राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देना नहीं चाहता. अब मुख्यमंत्री ने बयान दिया है कि ईआरसीपी योजना हम खुद पूरी (Beniwal on ERCP) करेंगे. मुख्यमंत्री को यह घोषणा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इतनी बड़ी योजना बिना दिल्ली के पूरी नहीं हो सकती. जबकि प्रदेश सरकार खुद का एक पुल भी नहीं बना पा रही है. सरकार कह रही है कि आन्दोलन करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री को प्रदेश के हालात पर चिंता करनी चाहिए. आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे सिस्टम को सुधारना चाहिए.
जारोली की जांच करे सीबीआई: बेनीवाल ने कहा कि रीट मामले में जारोली को क्लीन चिट देना बताता है कि सरकार उसे बचा रही (Beniwal on REET paper leak) है. एसओजी के कामकाज पर भी सवाल उठ रहे हैं. जारोली ने पहले ही धमकी दी थी कि अगर उसे फंसाया गया तो वह सबके नाम खोल देगा. एसओजी के अफसर कैसे सब जानते हैं. बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को जिस तरह उदयपुर मामले में एनआईए भेज कर जांच करवा रहा है, वैसे ही रीट मामले के भी जांच करवानी चाहिए. सीबीआई या अन्य एजेंसी को भेजना चाहिए. इसके अलावा एमएलए मंत्री के रिश्तेदारों के मामलों की भी जांच सीबीआई से हो, इसको लेकर हम आवाज उठाएंगे.