जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में पिछले 3 महीने से पेंशन का भुगतान नहीं होने के चलते सभी पेंशनर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में जय नारायण व्यास विद्यालय के पूर्व कुलपति सहित अन्य रिटायर्ड कर्मचारी जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
रिटायर्ड कर्मचारियों का कहना है कि कुलपति को पेंशन का भुगतान करने को लेकर कई बार अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अभी तक पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते सभी रिटायर्ड कर्मचारियों में काफी रोष है और वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. जब तक 1450 कर्मचारियों को पेंशन का भुगतान नहीं होगा, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे.
पढ़ें- नर्सेज को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, चयनित होने के बावजूद नियमित होने के लिए कर रहे संघर्ष
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और पेंशनर भंवर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कुलपति को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक 3 महीने से विश्वविद्यालय की ओर से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में सभी 1450 पेंशनर्स के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो चुका है. पेंशन के भुगतान को लेकर कुलपति की तरफ से किसी प्रकार का कोई जवाब भी नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते सभी रिटायर कर्मचारियों में काफी रोष है.
पढ़ें- दौसाः आम रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सभी रिटायर्ड कर्मचारियों ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति से इस्तीफा देने की मांग की है. साथ ही रिटायर्ड कर्मचारी विश्वविद्यालय के केंद्र कार्यालय के बाहर ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. पूर्व कुलपति ने बताया कि जब तक सभी पेंशनर को पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा. तब तक वो लोग धरने पर बैठे रहेंगे. पेंशनर्स कर्मचारियों ने राज्य सरकार से मांग की है कि वे जल्द से जल्द विश्वविद्यालय को भुगतान करें, जिससे कि सभी पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान किया जा सके.