जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने बुधवार को अपना प्रस्तावित कार्य बहिष्कार टाल दिया. मंगलवार को जयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर्स प्रतिनिधि मंडल की स्वास्थ्य मंत्री से बात हुई जो सकारात्मक थी. इसके चलते बुधवार का दो घंटे का कार्य बहिष्कार टाल दिया गया, लेकिन सरकार ने अभी रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांग पर कोई आदेश जारी नहीं किया है.
पढ़ें: COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आगाह किया है कि अगर सरकार ने आज शाम तक कोई आदेश जारी नहीं किया तो कल से पुन: कार्य बहिष्कार होगा और परसों 21 मई से अनिश्चित कालीन हडताल पर जाएंगे. इसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार होगी.
जोधपुर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॅा. राजेंद्र ने बताया कि सरकार सकारात्मक पहल पर हमने बहिष्कार टाला है, लेकिन सरकार ने इसको लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है. गौरतलब है कि डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर अपने तीन वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के बाद एग्जाम करवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इसको लेकर सरकार ने अभी कोई नीति नहीं बनाई है. रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि एग्जाम नहीं करवाने के एवज में सरकार हमें नए पदनाम देकर काम करवाए तो हम इसके लिए तैयार हैं.