ETV Bharat / city

जोधपुर में पानी की समस्या को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार प्रदर्शन खत्म, प्रशासन ने मानी मांगें - पानी की समस्या को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन

जोधपुर में पानी की समस्या को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर का कार्य बहिष्कार प्रदर्शन खत्म हो गया है. प्रशासन ने डॉक्टरों की मांगें मान ली हैं. डॉक्टरों ने मथुरा दास माथुर अस्पताल में खाली बाल्टी और जरीकेन लेकर प्रदर्शन किया था.

Jodhpur news, doctors work boycott
रेजिडेंट डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार प्रदर्शन खत्म
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 12:47 PM IST

जोधपुर. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स को पीने और नहाने का पानी उपलब्ध नहीं होने बुधवार और गुरुवार को दो-दो घंटे के कार्य बहिष्कार के बाद शुक्रवार सुबह 9 बजे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया, जिसके 2 घंटे के अंदर ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन बैकफुट पर आ गया और सभी मांगे मांग ली. इसके बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार समाप्त करने की घोषणा कर दी है.

रेजिडेंट डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार प्रदर्शन खत्म

शुक्रवार सुबह रेजिडेंट डॉक्टर मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर एकत्र हुए और वहां पर उन्होंने खाली बाल्टी में पानी के जरीकेन की लेकर प्रदर्शन किया और उसके बाद मेडिकल कॉलेज तक मार्च भी निकाला. इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र को वार्ता के लिए बुलाया गया. करीब आधे घंटे तक चली वार्ता के बाद कॉलेज प्रबंधन ने सभी मांगे मान ली हैं और उसके बाद तुरंत संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया और काम शुरू करवाया गया.

यह भी पढ़ें- जयपुर : प्रवर्तन निदेशालय जयपुर टीम ने की भीलवाड़ा में कार्रवाई...बैंक लोन फ्रॉड मामले में 'एक्शन'

पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट शुरू करने और अतरिक्त पानी के लिए ट्यूबेल खुदवाने के आदेश भी जारी कर दिए गए है. इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के साथ जो वार्ता हुई है, उसके अनुसार 7 दिन का समय दिया गया है. अगर 7 दिन में सारे काम पूरे नहीं होते हैं तो हम दोबारा कार्य बहिष्कार पर जाएंगे.

जोधपुर. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स को पीने और नहाने का पानी उपलब्ध नहीं होने बुधवार और गुरुवार को दो-दो घंटे के कार्य बहिष्कार के बाद शुक्रवार सुबह 9 बजे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया, जिसके 2 घंटे के अंदर ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन बैकफुट पर आ गया और सभी मांगे मांग ली. इसके बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार समाप्त करने की घोषणा कर दी है.

रेजिडेंट डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार प्रदर्शन खत्म

शुक्रवार सुबह रेजिडेंट डॉक्टर मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर एकत्र हुए और वहां पर उन्होंने खाली बाल्टी में पानी के जरीकेन की लेकर प्रदर्शन किया और उसके बाद मेडिकल कॉलेज तक मार्च भी निकाला. इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र को वार्ता के लिए बुलाया गया. करीब आधे घंटे तक चली वार्ता के बाद कॉलेज प्रबंधन ने सभी मांगे मान ली हैं और उसके बाद तुरंत संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया और काम शुरू करवाया गया.

यह भी पढ़ें- जयपुर : प्रवर्तन निदेशालय जयपुर टीम ने की भीलवाड़ा में कार्रवाई...बैंक लोन फ्रॉड मामले में 'एक्शन'

पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट शुरू करने और अतरिक्त पानी के लिए ट्यूबेल खुदवाने के आदेश भी जारी कर दिए गए है. इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के साथ जो वार्ता हुई है, उसके अनुसार 7 दिन का समय दिया गया है. अगर 7 दिन में सारे काम पूरे नहीं होते हैं तो हम दोबारा कार्य बहिष्कार पर जाएंगे.

Last Updated : Mar 12, 2021, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.