ETV Bharat / city

SPECIAL : रियल एस्टेट सेक्टर की GDP में है 7% भागीदारी...केंद्र सरकार के बजट से चाहिए 'बूस्ट'

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 5:43 PM IST

जोधपुर में रियल एस्टेट सेक्टर अब पटरी पर लौट रहा है. लोगों को रोजगार भी मिलने लगा है. लेकिन जरूरत है इस सेक्टर को बूस्ट करने की. जिससे इसमें तेजी से उछाल आए. जोधपुर में वर्तमान में रियल एस्टेट के अफोर्डेबल सहित करीब 45 प्रोजेक्ट चल रहे हैं.

बजट से रियल एस्टेट सेक्टर की मांग जोधपुर,  जोधपुर रियल एस्टेट अफोर्डेबल प्रोजेक्ट,  Demand of Jodhpur Real Estate Sector,  Real estate Jodhpur expected from budget,  Real Estate Sector Jodhpur Budget,  Real estate participation in GDP,  Jodhpur Real Estate Affordable Project
बजट से जोधपुर के रियल एस्टेट सेक्टर को उम्मीद

जोधपुर. देश की जीडीपी में रियल एस्टेट की 7 फिसदी भागीदारी है. जिससे लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है. कोरोना के चलते यह सेक्टर भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ. लेकिन अब धीरे धीरे यह पटरी पर लौटने लगा है. लेकिन इस सेक्टर को केंद्र सरकार के बजट से राहत मिल जाए तो इसमें बूस्ट आ सकता है. देखिये यह खास रिपोर्ट...

बजट से जोधपुर के रियल एस्टेट सेक्टर को उम्मीद

जोधपुर में रियल एस्टेट सेक्टर अब पटरी पर लौट रहा है. लोगों को रोजगार भी मिलने लगा है. लेकिन जरूरत है इस सेक्टर को बूस्ट करने की. जिससे इसमें तेजी से उछाल आए. जोधपुर में वर्तमान में रियल एस्टेट के अफोर्डेबल सहित करीब 45 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. कोरोना के बाद यहां भी काम में तेजी आई है. अब इसे सरकार की ओर से थोडी सहायता मिल जाए तो यह आर्थिक सुस्ती को तोड़ने में कामयाब होगा.

पढ़ें- स्पेशलः केंद्रीय बजट से पर्यटन व्यवसाय को क्या हैं उम्मीदें?

केंद्र सरकार के बजट से जोधपुर के बिल्डर का कहना है कि सरकार को कुछ क्रिएटिव बदलाव करने चाहिए. जिससे इस सेक्टर में तेजी आए. क्योंकि इसमें अगर तेजी आएगी तो बाजार में रोजगार के अवसर बढेंगे सरकार को भी आय होगी.

टैक्स में छूट बढे़

धरती इंफ्रा के निदेशक अनिल टाटिया का कहना है कि इनकम टैक्स में गृह ऋण की रिबेट को बढाना चाहिए. वर्तमान में यह दो लाख रुपए है जिसे अब पांच लाख करने की आवश्यकता है. इससे लोग आवास खरीदने के प्रति रूचि दिखाएंगे और बाजार में लिक्विडीटी बढ़ेगी.

बजट से रियल एस्टेट सेक्टर की मांग जोधपुर,  जोधपुर रियल एस्टेट अफोर्डेबल प्रोजेक्ट,  Demand of Jodhpur Real Estate Sector,  Real estate Jodhpur expected from budget,  Real Estate Sector Jodhpur Budget,  Real estate participation in GDP,  Jodhpur Real Estate Affordable Project
जोधपुर में चल रहे रियल एस्टेट के 45 प्रोजेक्ट

जीएसटी इनपुट वापस लागू हो

पूर्व में बिल्डर को जीएसटी इनपुट क्रेडिट मिलने का प्रावधान था. जिसे हटा दिया गया. इसे वापस लागू किया जाना चाहिए. जिससे लागत में कमी आएगी तो फायदा ग्राहक को होने से लोगों को फायदा होगा.

रॉ मेटेरियल के लिए बने नीति

जोधपुर के बिल्डर्स की मांग है कि लोहा और सीमेंट के रेट पर सरकार नियंत्रण करे. सरकार ऐसी नीतियां बनाए कि रॉ बिल्डिंग मैटेरियल के भाव नियंत्रित रहें. वर्तमान में लोहा डेढ़ गुना महंगा हो गया है. सीमेंट दुगने भावों में बिक रहा है. इससे लागत बढ़ रही है. इसका सीधा असर ग्राहक पर पड़ता है.

पढ़ें- SPECIAL : राजस्थान के पर्यटन को है 'संजीवनी' की दरकार...राज्य सरकार के बजट से बड़ी उम्मीदें

क्रिएटिव शॉल्यूशन की दरकार

वैशाली टाउनशिप के संदीप मेहता का कहना है कि सबवेंशन स्कीम में बिल्डर प्री ईएमआई देता था जिससे फंडिग मिल जाती थी. लेकिन इसे बंद कर दिया गया. इसे वापस शुरू करना चाहिए. अंडर कंट्रक्शन बिल्डिंग में जीएसटी की दरों में सुधार की आवश्यकता है. इस सुधार से काम में तेजी आएगी तो रोजगार बढेगा हम वी शेप ग्रोथ की और बढेंगे.

बजट से रियल एस्टेट सेक्टर की मांग जोधपुर,  जोधपुर रियल एस्टेट अफोर्डेबल प्रोजेक्ट,  Demand of Jodhpur Real Estate Sector,  Real estate Jodhpur expected from budget,  Real Estate Sector Jodhpur Budget,  Real estate participation in GDP,  Jodhpur Real Estate Affordable Project
टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाने की मांग

सरकारी बैंकों का लोन सरल होगा

जीतेंद्र सोलंकी और विजय जयपाल जो प्रोपर्टी व्यवसाय से जुडे़ हैं उनका है कि कोविड के बाद लोग बाहर की कॉलोनियों में रूचि दिखा रहे हैं. लेकिन सरकारी बैंकों की लोन देने की प्रक्रिया में सरलीकरण की आवश्यकता है. खास तौर से विदेश में रहने वाले लोग जो पावर ऑफ एटॉर्नी के माध्यम से खरीद करते हैं. उस पर सरकारी बैंकों ने लोन देना बंद कर दिया है. इसे वापस शुरू करने से निवेश बढ़ेगा. इसके अलावा नियमों में सरलीकरण की सख्त आवश्यकता है. इससे लोग बतौर फ्यूचर इनवेस्ट भी वापस इस तरफ आएंगे जिससे मार्केट बूस्ट होगा.

जोधपुर. देश की जीडीपी में रियल एस्टेट की 7 फिसदी भागीदारी है. जिससे लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है. कोरोना के चलते यह सेक्टर भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ. लेकिन अब धीरे धीरे यह पटरी पर लौटने लगा है. लेकिन इस सेक्टर को केंद्र सरकार के बजट से राहत मिल जाए तो इसमें बूस्ट आ सकता है. देखिये यह खास रिपोर्ट...

बजट से जोधपुर के रियल एस्टेट सेक्टर को उम्मीद

जोधपुर में रियल एस्टेट सेक्टर अब पटरी पर लौट रहा है. लोगों को रोजगार भी मिलने लगा है. लेकिन जरूरत है इस सेक्टर को बूस्ट करने की. जिससे इसमें तेजी से उछाल आए. जोधपुर में वर्तमान में रियल एस्टेट के अफोर्डेबल सहित करीब 45 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. कोरोना के बाद यहां भी काम में तेजी आई है. अब इसे सरकार की ओर से थोडी सहायता मिल जाए तो यह आर्थिक सुस्ती को तोड़ने में कामयाब होगा.

पढ़ें- स्पेशलः केंद्रीय बजट से पर्यटन व्यवसाय को क्या हैं उम्मीदें?

केंद्र सरकार के बजट से जोधपुर के बिल्डर का कहना है कि सरकार को कुछ क्रिएटिव बदलाव करने चाहिए. जिससे इस सेक्टर में तेजी आए. क्योंकि इसमें अगर तेजी आएगी तो बाजार में रोजगार के अवसर बढेंगे सरकार को भी आय होगी.

टैक्स में छूट बढे़

धरती इंफ्रा के निदेशक अनिल टाटिया का कहना है कि इनकम टैक्स में गृह ऋण की रिबेट को बढाना चाहिए. वर्तमान में यह दो लाख रुपए है जिसे अब पांच लाख करने की आवश्यकता है. इससे लोग आवास खरीदने के प्रति रूचि दिखाएंगे और बाजार में लिक्विडीटी बढ़ेगी.

बजट से रियल एस्टेट सेक्टर की मांग जोधपुर,  जोधपुर रियल एस्टेट अफोर्डेबल प्रोजेक्ट,  Demand of Jodhpur Real Estate Sector,  Real estate Jodhpur expected from budget,  Real Estate Sector Jodhpur Budget,  Real estate participation in GDP,  Jodhpur Real Estate Affordable Project
जोधपुर में चल रहे रियल एस्टेट के 45 प्रोजेक्ट

जीएसटी इनपुट वापस लागू हो

पूर्व में बिल्डर को जीएसटी इनपुट क्रेडिट मिलने का प्रावधान था. जिसे हटा दिया गया. इसे वापस लागू किया जाना चाहिए. जिससे लागत में कमी आएगी तो फायदा ग्राहक को होने से लोगों को फायदा होगा.

रॉ मेटेरियल के लिए बने नीति

जोधपुर के बिल्डर्स की मांग है कि लोहा और सीमेंट के रेट पर सरकार नियंत्रण करे. सरकार ऐसी नीतियां बनाए कि रॉ बिल्डिंग मैटेरियल के भाव नियंत्रित रहें. वर्तमान में लोहा डेढ़ गुना महंगा हो गया है. सीमेंट दुगने भावों में बिक रहा है. इससे लागत बढ़ रही है. इसका सीधा असर ग्राहक पर पड़ता है.

पढ़ें- SPECIAL : राजस्थान के पर्यटन को है 'संजीवनी' की दरकार...राज्य सरकार के बजट से बड़ी उम्मीदें

क्रिएटिव शॉल्यूशन की दरकार

वैशाली टाउनशिप के संदीप मेहता का कहना है कि सबवेंशन स्कीम में बिल्डर प्री ईएमआई देता था जिससे फंडिग मिल जाती थी. लेकिन इसे बंद कर दिया गया. इसे वापस शुरू करना चाहिए. अंडर कंट्रक्शन बिल्डिंग में जीएसटी की दरों में सुधार की आवश्यकता है. इस सुधार से काम में तेजी आएगी तो रोजगार बढेगा हम वी शेप ग्रोथ की और बढेंगे.

बजट से रियल एस्टेट सेक्टर की मांग जोधपुर,  जोधपुर रियल एस्टेट अफोर्डेबल प्रोजेक्ट,  Demand of Jodhpur Real Estate Sector,  Real estate Jodhpur expected from budget,  Real Estate Sector Jodhpur Budget,  Real estate participation in GDP,  Jodhpur Real Estate Affordable Project
टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाने की मांग

सरकारी बैंकों का लोन सरल होगा

जीतेंद्र सोलंकी और विजय जयपाल जो प्रोपर्टी व्यवसाय से जुडे़ हैं उनका है कि कोविड के बाद लोग बाहर की कॉलोनियों में रूचि दिखा रहे हैं. लेकिन सरकारी बैंकों की लोन देने की प्रक्रिया में सरलीकरण की आवश्यकता है. खास तौर से विदेश में रहने वाले लोग जो पावर ऑफ एटॉर्नी के माध्यम से खरीद करते हैं. उस पर सरकारी बैंकों ने लोन देना बंद कर दिया है. इसे वापस शुरू करने से निवेश बढ़ेगा. इसके अलावा नियमों में सरलीकरण की सख्त आवश्यकता है. इससे लोग बतौर फ्यूचर इनवेस्ट भी वापस इस तरफ आएंगे जिससे मार्केट बूस्ट होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.