ETV Bharat / city

जोधपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने परेशान होकर खाया जहर...मौत - jodhpur latest news

जोधपुर में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपियों से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. पीड़िता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. शुक्रवार को पीड़िता का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, भरतपुर में शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़िता परिजनों के साथ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंची और धरना दे दिया.

odhpur latest news,  Minor raped in Jodhpur
पीड़िता ने परेशान होकर खाया जहर
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:22 PM IST

जोधपुर. कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र में 16 जून को जहर खाने वाली नाबालिग दलित ने उपचार के दौरान गुरुवार को उमेद अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को पीड़िता का एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाया गया.

पढ़ें- नहीं जी सके जिंदगी साथ में...खुद पर पेट्रोल डालकर प्रेमी युगल ने लगाई आग, मौत

परिजनों के अनुसार पीड़िता अपनी मां के साथ गांव में रहती थी. पीड़िता को घर पर अकेला देख कर गांव के दो युवक करीब एक सप्ताह पहले घर में घुस गए और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान युवकों ने वीडियो भी बना लिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने बात करने के लिए उसको जबरदस्ती एक फोन भी दिया, लेकिन पीड़िता ने उसकी सिम तोड़ दी. इसके बाद आरोपियों ने एक और फोन दिया.

पीड़िता ने परेशान होकर खाया जहर

इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने अपनी मां को बात बताई, जिसके बाद आरोपी उसे परेशान करने लगे. इसी बीच पीड़िता ने 16 जून को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे उमेद अस्पताल रेफर कर दिया.

पीड़िता ने गुरुवार रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. शुक्रवार को परिजनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की और नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को दस्तयाब कर लिया है जबकि एक की तलाश जारी है.

पढ़ें- मदद के बहाने महिला से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

डांगियावास थानाधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर पॉक्सो, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच उच्च अधिकारी को सौंप दी गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भरतपुर: न्याय के लिए दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, पुलिस पर लगाया आरोप

भरतपुर के कामा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को दिसंबर महीने में चंडीगढ़ ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने नाबालिग को कुछ दिनों तक चंडीगढ़ में रखा और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिय. इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया.

इसके बाद परिजनों ने कामां थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मामले में अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है.

शुक्रवार को पीड़िता परिजनों के साथ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंची और हाथों मे तखती लेकर धरना दे दिया. साथ ही पीड़िता ने चेतावनी दी कि अगर उसे जल्द न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी. इस दौरान पीड़िता ने कार्रवाई करने की एवज में पुलिस अधिकारियों की ओर से पैसे लेने का भी आरोप लगाया.

जोधपुर. कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र में 16 जून को जहर खाने वाली नाबालिग दलित ने उपचार के दौरान गुरुवार को उमेद अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को पीड़िता का एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाया गया.

पढ़ें- नहीं जी सके जिंदगी साथ में...खुद पर पेट्रोल डालकर प्रेमी युगल ने लगाई आग, मौत

परिजनों के अनुसार पीड़िता अपनी मां के साथ गांव में रहती थी. पीड़िता को घर पर अकेला देख कर गांव के दो युवक करीब एक सप्ताह पहले घर में घुस गए और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान युवकों ने वीडियो भी बना लिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने बात करने के लिए उसको जबरदस्ती एक फोन भी दिया, लेकिन पीड़िता ने उसकी सिम तोड़ दी. इसके बाद आरोपियों ने एक और फोन दिया.

पीड़िता ने परेशान होकर खाया जहर

इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने अपनी मां को बात बताई, जिसके बाद आरोपी उसे परेशान करने लगे. इसी बीच पीड़िता ने 16 जून को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे उमेद अस्पताल रेफर कर दिया.

पीड़िता ने गुरुवार रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. शुक्रवार को परिजनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की और नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को दस्तयाब कर लिया है जबकि एक की तलाश जारी है.

पढ़ें- मदद के बहाने महिला से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

डांगियावास थानाधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर पॉक्सो, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच उच्च अधिकारी को सौंप दी गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भरतपुर: न्याय के लिए दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, पुलिस पर लगाया आरोप

भरतपुर के कामा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को दिसंबर महीने में चंडीगढ़ ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने नाबालिग को कुछ दिनों तक चंडीगढ़ में रखा और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिय. इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया.

इसके बाद परिजनों ने कामां थाना क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मामले में अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है.

शुक्रवार को पीड़िता परिजनों के साथ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंची और हाथों मे तखती लेकर धरना दे दिया. साथ ही पीड़िता ने चेतावनी दी कि अगर उसे जल्द न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी. इस दौरान पीड़िता ने कार्रवाई करने की एवज में पुलिस अधिकारियों की ओर से पैसे लेने का भी आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.