जोधपुर. 16 सितंबर को जिले में ओजोन दिवस मनाया गया. इस मौके पर सृष्टि सेवा संस्थान की ओर से शहर के प्रमुख डिवाइडर पर पौधरोपण किया गया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई. जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने रैली को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया. सोलंकी ने कहा कि पूरी दुनिया के सामने पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती बन गया है.
पढ़ें- करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
इसका असर हर स्तर पर नजर आ रहा है. हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह पर्यावरण को साफ सुरक्षित रखने के लिए अपनी भूमिका निभाए. जिससे आने वाले समय में आसानी से जीवन यापन हो सके. सृष्टी संस्थान की ओर से आयोजित इस कार्यकम में एनसीसी कैडट ने भी उत्साह से भाग लिया. संस्थान जोधपुर शहर के महामंदिर व पावटा क्षेत्र के डिवाडर व सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण करेगा और उनकी देखरेख भी करेगा.
पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे विश्व में 16 सितंबर को ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके पीछे मंशा यह है कि ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले कारकों का उपयोग व उत्पादन निम्न हो जाए. इसके अलावा कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाए, जिससे वातावरण स्वच्छ रह सके.