ETV Bharat / city

राज्यसभा का 'रण': बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत का कांग्रेस पर हमला, बोले- हॉर्स ट्रेडिंग से बनी है इनकी खुद की सरकार

राजस्थान में 3 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत ने कांग्रेस के हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रहे हैं, उनकी सरकार ही हॉर्स ट्रेडिंग से बनी है.

Rajendra Gehlot Target Congress, Rajendra Gehlot's statement
बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत का कांग्रेस पर हमला
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:51 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. जहां कांग्रेस बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए विधायकों की बाड़ेबंदी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इसका विरोध कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी उम्मीदवार और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने सोमवार को जयपुर रवाना होने से पहले कांग्रेस पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि जो लोग हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रहे हैं, उनकी तो सरकार ही हॉर्स ट्रेडिंग से बनी है. यह सभी जानते हैं.

बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत का कांग्रेस पर हमला

गहलोत ने कहा कि हम चुनाव लड़ रहे हैं तो हमारा काम वोट मांगना है. हम निर्दलीयों से भी वोट मांगेंगे, लेकिन अपनी सरकार की विफलता छुपाने के लिए कांग्रेस ये आरोप लगा रही है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही प्रलोभन देकर सरकारें बनाई हैं, यह उनका इतिहास रहा है. राज्यसभा चुनाव में जीत को लेकर उन्होंने कहा कि ये जीत मेरी नहीं, भाजपा की जीत होगी.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: अब भाजपा खुद क्यों कर रही है अपने विधायकों की बाड़ेबंदी: महेश जोशी

गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य से जो 3 राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं, वे नारायण पंचारिया और रामनारायण डूडी की हैं. जो दोनों जोधपुर जिले से आते हैं. ऐसे में एक बार फिर पार्टी ने जोधपुर के कार्यकर्ता पर भरोसा करते हुए पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र गहलोत को राज्यसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. गहलोत ओबीसी से आते हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समाज के हैं. ऐसे में भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- राज्यसभा का 'रण': बीजेपी तय करेगी पोलिंग और काउंटिंग एजेंट, इन नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारी

इसके अलावा सतीश पूनिया से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे मदनलाल सैनी भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समाज से थे. उनके आकस्मिक निधन हो गया था. ऐसे में जातिगत समीकरण की दृष्टि से भी गहलोत फिट बैठते हैं. गहलोत के जयपुर रवाना होने से पहले जोधपुर शहर अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, महेंद्र मेघवाल, राजेंद्र बोराणा, पवन आसोपा सहित कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए विदा किया.

जोधपुर. प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. जहां कांग्रेस बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए विधायकों की बाड़ेबंदी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इसका विरोध कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी उम्मीदवार और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने सोमवार को जयपुर रवाना होने से पहले कांग्रेस पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि जो लोग हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रहे हैं, उनकी तो सरकार ही हॉर्स ट्रेडिंग से बनी है. यह सभी जानते हैं.

बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत का कांग्रेस पर हमला

गहलोत ने कहा कि हम चुनाव लड़ रहे हैं तो हमारा काम वोट मांगना है. हम निर्दलीयों से भी वोट मांगेंगे, लेकिन अपनी सरकार की विफलता छुपाने के लिए कांग्रेस ये आरोप लगा रही है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही प्रलोभन देकर सरकारें बनाई हैं, यह उनका इतिहास रहा है. राज्यसभा चुनाव में जीत को लेकर उन्होंने कहा कि ये जीत मेरी नहीं, भाजपा की जीत होगी.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: अब भाजपा खुद क्यों कर रही है अपने विधायकों की बाड़ेबंदी: महेश जोशी

गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य से जो 3 राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं, वे नारायण पंचारिया और रामनारायण डूडी की हैं. जो दोनों जोधपुर जिले से आते हैं. ऐसे में एक बार फिर पार्टी ने जोधपुर के कार्यकर्ता पर भरोसा करते हुए पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र गहलोत को राज्यसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. गहलोत ओबीसी से आते हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समाज के हैं. ऐसे में भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- राज्यसभा का 'रण': बीजेपी तय करेगी पोलिंग और काउंटिंग एजेंट, इन नेताओं को मिल सकती है जिम्मेदारी

इसके अलावा सतीश पूनिया से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे मदनलाल सैनी भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समाज से थे. उनके आकस्मिक निधन हो गया था. ऐसे में जातिगत समीकरण की दृष्टि से भी गहलोत फिट बैठते हैं. गहलोत के जयपुर रवाना होने से पहले जोधपुर शहर अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, महेंद्र मेघवाल, राजेंद्र बोराणा, पवन आसोपा सहित कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए विदा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.