जोधपुर. राजस्थान के किसानों के हित में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक और बड़ा कदम उठाया है. राज्य के लिए 21 जून (सोमवार) से अतिरिक्त 2700 क्यूसेक पानी भाखड़ा नांगल परियोजना से छोड़ा जाएगा. जिससे श्रीगंगानगर से लेकर जैसलमेर तक के किसानों को बुवाई के सीजन में इसका लाभ मिलेगा. साथ ही पंजाब से आ रहे दूषित जल की समस्या से भी किसानों को निजात मिलेगी.
पंजाब से इंदिरा गांधी नहर परियोजना में आ रहे दूषित और जहरीले पानी से राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर नागौर, चूरू, झुंझुनू और सीकर के किसान तथा आमजन प्रभावित हो रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) अपशिष्ट जल का प्रबंधन करने की योजना बनाएगा.
पढ़ें: अलवर: पेयजल समस्या को लेकर BJP ने खोला मोर्चा, भगत सिंह सर्किल पर दिया धरना
अब एक दिन बाद ही राजस्थान को भाखड़ा नांगल परियोजना से अतिरिक्त 2700 क्यूसेक पानी छोड़ने के आदेश दिए गए हैं. अभी इस परियोजना से राजस्थान को 8000 क्यूसेक पानी मिल रहा है, लेकिन 21 जून से 10,700 क्यूसेक पानी मिलेगा. इससे श्रीगंगानगर से लेकर जैसलमेर तक के किसान भाई लाभान्वित होंगे और खेती के लिए पानी की समस्या से उनको निजात मिलने के साथ ही ये उनकी उत्पादन क्षमता में भी बढ़ोतरी करेगा.