ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: दिखने लगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, राजधानी में बढ़ी ठिठुरन, जोधपुर-अलवर में छाया कोहरा...भीलवाड़ा में हुई बारिश

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 2:54 PM IST

राजस्थान के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. कई जिलों में बारिश, ओले और बिजली चमकने की संभावना पहले ही मौसम विभाग जता चुका है. कल ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert By IMD) जारी करते हुए बारिश की संभावना जताई थी. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance Active In Rajasthan) होने के कारण राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो रही है.

Rajasthan Weather Update
दिखने लगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, जोधपुर में छाया कोहरा

जयपुर/जोधपुर/अलवर/भीलवाड़ा: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता (Western Disturbance active in Rajasthan) का असर दिखने लगा है. इसके चलते सूबे के कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी है. कहीं हल्की बरसात भी पड़ रही है.

राजस्थान मौसम विभाग (Jaipur Meteorological Department Alert) ने कल ही इसे लेकर येलो अलर्ट जारी (IMD Rajasthan Forecast) किया था. जिसके मुताबिक 1 से 3 दिसंबर के बीच ठंडी हवाएं चलने, मेघ गर्जन और आकाश से बिजली चमकने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना (Rain Alert In Rajasthan) जताई है.

पढ़ें-Weather Update: बढ़ने लगी ठंड, माउंट आबू में 4 डिग्री न्यूनतम तापमान

11 जिलों के लिए Yellow Alert!

मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert In Rajasthan) किया है. विभाग के अनुसार आज उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, जालौर, पाली समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है. यहां बिजली चमकने और मेघ गर्जन की आशंका जताई गई है.

भीलवाड़ा के किसान बरसात से खुश

बारिश से बढे़गी सर्दी

राजस्थान में 1 से 3 दिसंबर के बीच बारिश होने से सर्दी में बढ़ोतरी होगी. इस लिहाज से आने वाले दिनों में तेज सर्दी का सितम देखने को मिलेगा. सर्दी बढ़ने के साथ ही अलसुबह कई जगह पर कोहरा भी देखने को मिल सकता है. शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ठंड महसूस हो रही है.

जयपुर का Weather Update

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो आसमान में बादल छाने से ठंड भी तेज हो गई है. लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं. पिछले दिनों नवंबर में भी मानसून सक्रिय हुआ था. उसी तरह एक बार फिर दिसंबर महीने की शुरुआत में ही मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 4 दिसंबर के बाद मौसम साफ होने की संभावना है.

जोधपुर में कोहरा

जोधपुर शहर में बुधवार से मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिला हैं. सुबह कोहरा छाया रहा और तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार जोधपुर में सर्दी का मौसम थोड़ा लेट शुरू हुआ है और अंदेशा लगाया जा रहा है कि सर्दी का मौसम लम्बा चलेगा.

पढ़ें-Aanasagar lake beauty: मौसम में आए बदलाव से बढ़ा आनासागर झील का सौंदर्य, पुष्कर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनी 'पिकनिक स्पॉट'

प्रदेश में न्यूनतम तापमान

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 13 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 12 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 14 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 13.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 15.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 15.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 16.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.2 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 13.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 14.1 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 8.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 14.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

अधिकतम तापमान

अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 29 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 28 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 28.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 28.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 29.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 33.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 28 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 26.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

भीलवाड़ा के किसान बरसात से खुश

भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आज आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी बरसात हुई जिसके साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं हल्की बरसात से किसान खुश है. उसे लगता है कि रबी की फसल को फायदा होगा. किसानों का मत है कि गेहूं, चना, सरसों और तारामीरा की फसल को इससे जीवनदान मिला है. उन्हें अच्छी उपज की उम्मीद है. जिले में 5 दिसंबर तक बरसात होने का अलर्ट IMD ने जारी कर रखा है .

अलवर में दिन में छाया रहा कोहरा

दिल्ली के मौसम का सीधा असर अलवर पर रहता है. बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ व तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. सुबह से बादल छाए हुए हैं व प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी देखी गई. बुधवार को सुबह से ही सर्दी महसूस होने लगी सुबह के समय हल्का कोहरा भी नजर आया. दिन भर बादल छाने से तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. अलवर में न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री व अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.

मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही अलवर में प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को अलवर में pm10 240यूजी के आसपास दर्ज हुआ. जबकि भिवाड़ी में पीएम 10 150यूजी दर्ज किया गया. प्रदूषण के साथ इस मौक रहने के कारण दिन भर मौसम में घुटन महसूस हो रही है. अचानक तापमान में गिरावट होने के कारण दिन के समय भी लोगों के गर्म कपड़े निकल गए. सड़कों पर वाहन चालक लाइट जला कर चलते हुए दिखाई दिए. सुबह के समय ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोहरे की चादर नजर आई.

जयपुर/जोधपुर/अलवर/भीलवाड़ा: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता (Western Disturbance active in Rajasthan) का असर दिखने लगा है. इसके चलते सूबे के कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी है. कहीं हल्की बरसात भी पड़ रही है.

राजस्थान मौसम विभाग (Jaipur Meteorological Department Alert) ने कल ही इसे लेकर येलो अलर्ट जारी (IMD Rajasthan Forecast) किया था. जिसके मुताबिक 1 से 3 दिसंबर के बीच ठंडी हवाएं चलने, मेघ गर्जन और आकाश से बिजली चमकने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना (Rain Alert In Rajasthan) जताई है.

पढ़ें-Weather Update: बढ़ने लगी ठंड, माउंट आबू में 4 डिग्री न्यूनतम तापमान

11 जिलों के लिए Yellow Alert!

मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert In Rajasthan) किया है. विभाग के अनुसार आज उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, जालौर, पाली समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है. यहां बिजली चमकने और मेघ गर्जन की आशंका जताई गई है.

भीलवाड़ा के किसान बरसात से खुश

बारिश से बढे़गी सर्दी

राजस्थान में 1 से 3 दिसंबर के बीच बारिश होने से सर्दी में बढ़ोतरी होगी. इस लिहाज से आने वाले दिनों में तेज सर्दी का सितम देखने को मिलेगा. सर्दी बढ़ने के साथ ही अलसुबह कई जगह पर कोहरा भी देखने को मिल सकता है. शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ठंड महसूस हो रही है.

जयपुर का Weather Update

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो आसमान में बादल छाने से ठंड भी तेज हो गई है. लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं. पिछले दिनों नवंबर में भी मानसून सक्रिय हुआ था. उसी तरह एक बार फिर दिसंबर महीने की शुरुआत में ही मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 4 दिसंबर के बाद मौसम साफ होने की संभावना है.

जोधपुर में कोहरा

जोधपुर शहर में बुधवार से मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिला हैं. सुबह कोहरा छाया रहा और तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार जोधपुर में सर्दी का मौसम थोड़ा लेट शुरू हुआ है और अंदेशा लगाया जा रहा है कि सर्दी का मौसम लम्बा चलेगा.

पढ़ें-Aanasagar lake beauty: मौसम में आए बदलाव से बढ़ा आनासागर झील का सौंदर्य, पुष्कर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनी 'पिकनिक स्पॉट'

प्रदेश में न्यूनतम तापमान

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 13 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 12 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 14 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 13.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 15.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 15.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 16.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.2 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 13.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 14.1 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 8.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 14.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

अधिकतम तापमान

अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 29 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 28 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 28.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 28.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 29.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 33.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 28 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 26.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

भीलवाड़ा के किसान बरसात से खुश

भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आज आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी बरसात हुई जिसके साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं हल्की बरसात से किसान खुश है. उसे लगता है कि रबी की फसल को फायदा होगा. किसानों का मत है कि गेहूं, चना, सरसों और तारामीरा की फसल को इससे जीवनदान मिला है. उन्हें अच्छी उपज की उम्मीद है. जिले में 5 दिसंबर तक बरसात होने का अलर्ट IMD ने जारी कर रखा है .

अलवर में दिन में छाया रहा कोहरा

दिल्ली के मौसम का सीधा असर अलवर पर रहता है. बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ व तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. सुबह से बादल छाए हुए हैं व प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी देखी गई. बुधवार को सुबह से ही सर्दी महसूस होने लगी सुबह के समय हल्का कोहरा भी नजर आया. दिन भर बादल छाने से तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. अलवर में न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री व अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.

मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही अलवर में प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को अलवर में pm10 240यूजी के आसपास दर्ज हुआ. जबकि भिवाड़ी में पीएम 10 150यूजी दर्ज किया गया. प्रदूषण के साथ इस मौक रहने के कारण दिन भर मौसम में घुटन महसूस हो रही है. अचानक तापमान में गिरावट होने के कारण दिन के समय भी लोगों के गर्म कपड़े निकल गए. सड़कों पर वाहन चालक लाइट जला कर चलते हुए दिखाई दिए. सुबह के समय ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोहरे की चादर नजर आई.

Last Updated : Dec 1, 2021, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.