जोधपुर. बाड़मेर के गुडामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के अंदर ही एक बार फिर से घमासान शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान जारी किया था कि घर का मामला है मिल बैठकर सुलझा लेंगे, लेकिन इतना आसान नजर नहीं आ रहा है.
मारवाड़ के जाट नेता और पूर्व मंत्री एवं वर्तमान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि हेमाराम चौधरी की स्थिति से मारवाड़ में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ है, वह सही नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने हेमाराम चौधरी से बात कर कहा है कि वह उनके साथ हैं. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि हेमाराम जी ने इस्तीफा दिया है, वह अनिच्छा से दिया है. वे इतने वरिष्ठ विधायक हैं, पूरा समय लेने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि समय रहते प्रदेश नेतृत्व को अविलंब इस प्रकरण को निपटाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, MDM अस्पताल में 21 मरीज भर्ती
उनसे पूछा गया कि बाड़मेर जिले के अन्य विधायक भी अपनी परेशानी उजागर कर चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में भी अन्य विधायक अपने काम नहीं होने को लेकर परेशान हैं. इस पर उन्होंने कहा कि यह सब चिंताजनक है. इनका निस्तारण आवश्यक है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी सचिन पायलट गुट के माने जाते हैं. प्रदेश में वह पहले नेता है, जिन्होंने खुलकर कहा है कि वह हेमाराम चौधरी के साथ हैं, जो बताता है कि कांग्रेस में हेमाराम चौधरी के इस्तीफे का संकट इतना आसानी से टलने वाला नहीं है.