ETV Bharat / city

हेमाराध चौधरी के समर्थन में आए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, प्रदेश आलाकमान से कहा- जल्द करें समाधान - राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रह है. अब प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी भी हेमाराम चौधरी के समर्थन में आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस आलाकमान को इस समस्या का जल्द समाधना करना चाहिए.

jodhpur news, congress leader Rajendra Chaudhary
हेमाराध चौधरी के समर्थन में आए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी
author img

By

Published : May 23, 2021, 3:40 AM IST

जोधपुर. बाड़मेर के गुडामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के अंदर ही एक बार फिर से घमासान शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान जारी किया था कि घर का मामला है मिल बैठकर सुलझा लेंगे, लेकिन इतना आसान नजर नहीं आ रहा है.

हेमाराध चौधरी के समर्थन में आए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी

मारवाड़ के जाट नेता और पूर्व मंत्री एवं वर्तमान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि हेमाराम चौधरी की स्थिति से मारवाड़ में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ है, वह सही नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने हेमाराम चौधरी से बात कर कहा है कि वह उनके साथ हैं. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि हेमाराम जी ने इस्तीफा दिया है, वह अनिच्छा से दिया है. वे इतने वरिष्ठ विधायक हैं, पूरा समय लेने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि समय रहते प्रदेश नेतृत्व को अविलंब इस प्रकरण को निपटाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, MDM अस्पताल में 21 मरीज भर्ती

उनसे पूछा गया कि बाड़मेर जिले के अन्य विधायक भी अपनी परेशानी उजागर कर चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में भी अन्य विधायक अपने काम नहीं होने को लेकर परेशान हैं. इस पर उन्होंने कहा कि यह सब चिंताजनक है. इनका निस्तारण आवश्यक है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी सचिन पायलट गुट के माने जाते हैं. प्रदेश में वह पहले नेता है, जिन्होंने खुलकर कहा है कि वह हेमाराम चौधरी के साथ हैं, जो बताता है कि कांग्रेस में हेमाराम चौधरी के इस्तीफे का संकट इतना आसानी से टलने वाला नहीं है.

जोधपुर. बाड़मेर के गुडामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के अंदर ही एक बार फिर से घमासान शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान जारी किया था कि घर का मामला है मिल बैठकर सुलझा लेंगे, लेकिन इतना आसान नजर नहीं आ रहा है.

हेमाराध चौधरी के समर्थन में आए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी

मारवाड़ के जाट नेता और पूर्व मंत्री एवं वर्तमान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि हेमाराम चौधरी की स्थिति से मारवाड़ में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ है, वह सही नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने हेमाराम चौधरी से बात कर कहा है कि वह उनके साथ हैं. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि हेमाराम जी ने इस्तीफा दिया है, वह अनिच्छा से दिया है. वे इतने वरिष्ठ विधायक हैं, पूरा समय लेने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि समय रहते प्रदेश नेतृत्व को अविलंब इस प्रकरण को निपटाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, MDM अस्पताल में 21 मरीज भर्ती

उनसे पूछा गया कि बाड़मेर जिले के अन्य विधायक भी अपनी परेशानी उजागर कर चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में भी अन्य विधायक अपने काम नहीं होने को लेकर परेशान हैं. इस पर उन्होंने कहा कि यह सब चिंताजनक है. इनका निस्तारण आवश्यक है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी सचिन पायलट गुट के माने जाते हैं. प्रदेश में वह पहले नेता है, जिन्होंने खुलकर कहा है कि वह हेमाराम चौधरी के साथ हैं, जो बताता है कि कांग्रेस में हेमाराम चौधरी के इस्तीफे का संकट इतना आसानी से टलने वाला नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.