जोधपुर. शहर में सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से शिक्षकों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.
जोधपुर शिक्षक संघ शेखावत के अध्यक्ष त्रिलोक राम नायल ने बताया कि वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा भाजपा सरकार की तर्ज पर शेक्षिक ढाचे को कमजोर करने का सरकार प्रयास कर रही है, जो कि सही नहीं है. सरकार को संवेदनशीलता और लोक कल्याण को मजबूत कर शिक्षकों में विश्वास पैदा करने का काम करना चाहिए.
शिक्षक संघ द्वारा सरकार को 24 जनवरी को ब्लॉक मुख्यालय से भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन सरकार शिक्षकों की मांगों को नजर अन्दाज कर रही है. इन्ही मांगो लेकर के शिक्षक संघ शेखावत ने सोमवार को नौ सूत्री मांग पत्र सरकार को सौंपा.
पढे़ं :18 दिन बाद भारत लौटा भंवर सिंह का शव, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों को किया गया सुपुर्द
शिक्षक संघ के लोगों ने सरकार से मांग की है कि जुलाई 2019 से देय 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता अविलंब लागू किया जाए, एनपीएस के स्थान पर एपीएस लागू की जाए, पोषाहार अन्नपूर्णा दुग्ध योजना ट्रांसपोर्ट वाउचर की बकाया राशि जारी कर तुरंत भुगतान करते हुए कुक कम हेल्पर का मानदेय 10 हजार किया जाए सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.