जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajyasabha Election) में भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देने का एलान किया है. इसके बाद एक बार फिर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल पर हमला (Divya maderna on Hanuman Beniwal) बोला है. दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर रालोपा पर भाजपा की 'B' टीम होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल का यह किसान विरोधी निर्णय है.
दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के तीन उम्मीदवारो में से एक उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला किसान वर्ग से हैं. अगर बेनीवाल किसान हितैषी होते तो उनके पक्ष में समर्थन में मतदान का निर्णय लेते. लेकिन ऐसा नहीं किया. बेनीवाल ने किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा, लेकिन अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देंगे. जबकि चंद्रा (Divya maderna on Subhash Chandra) के चैनल ने आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी कहा था. मदेरणा ने बेनीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं.
-
किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा । अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा जी को वोट देंगे । इनका चैनल जी न्यूज़ आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी खालिस्तानी कहता था। हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और !
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) June 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा । अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा जी को वोट देंगे । इनका चैनल जी न्यूज़ आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी खालिस्तानी कहता था। हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और !
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) June 6, 2022किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा । अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा जी को वोट देंगे । इनका चैनल जी न्यूज़ आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी खालिस्तानी कहता था। हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और !
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) June 6, 2022
खींवसर में जाकर दिखाई आक्रमकता- हाल ही में दिव्या मदेरणा ने नागौर जिले के खींवसर विधानसभा दौरे पर कहा था कि यहां का राजनीतिक टेंपरेचर नापने आई हूं, नाप भी लिया और अब इलाज भी शुरू कर दिया है. खींवसर हनुमान बेनीवाल की कर्मस्थली है. दिव्या ने वहां जाकर बेनीवाल पर हमला कर इस बात का संदेश दिया कि वह जाटों की नेता हैं और उसे खींवसर में भी सुना जाता है. दोनों गतवर्ष हुए पंचायत चुनाव के दौरान से ही एक-दूसरे के विरुद्ध बयान बाजी कर रहे हैं. बेनीवाल की पार्टी की वजह से दिव्या अपने विधानसभा क्षेत्र में एक पंचायत समिति में प्रधान नहीं बना सकी थी.