ETV Bharat / city

Rajasthan Rajyasabha Election: बेनीवाल की चंद्रा को वोट देने की घोषणा, दिव्या मदेरणा बोलीं- भाजपा की 'B' टीम है RLP

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajyasabha Election) में भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष चंद्रा के समर्थन का ऐलान किया है. इसके बाद दिव्या मदेरणा ने आरएलपी को भाजपा की 'B' टीम बताया.

Divya maderna on Hanuman Beniwal
Divya maderna on Hanuman Beniwal
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 11:49 AM IST

जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajyasabha Election) में भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देने का एलान किया है. इसके बाद एक बार फिर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल पर हमला (Divya maderna on Hanuman Beniwal) बोला है. दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर रालोपा पर भाजपा की 'B' टीम होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल का यह किसान विरोधी निर्णय है.

दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के तीन उम्मीदवारो में से एक उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला किसान वर्ग से हैं. अगर बेनीवाल किसान हितैषी होते तो उनके पक्ष में समर्थन में मतदान का निर्णय लेते. लेकिन ऐसा नहीं किया. बेनीवाल ने किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा, लेकिन अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देंगे. जबकि चंद्रा (Divya maderna on Subhash Chandra) के चैनल ने आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी कहा था. मदेरणा ने बेनीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं.

  • किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा । अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा जी को वोट देंगे । इनका चैनल जी न्यूज़ आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी खालिस्तानी कहता था। हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और !

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) June 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- BJP MLA Barricading: अब भाजपा विधायकों की 'बाड़ेबंदी' शुरू, RLP ने सुभाष चंद्रा के समर्थन का किया एलान

खींवसर में जाकर दिखाई आक्रमकता- हाल ही में दिव्या मदेरणा ने नागौर जिले के खींवसर विधानसभा दौरे पर कहा था कि यहां का राजनीतिक टेंपरेचर नापने आई हूं, नाप भी लिया और अब इलाज भी शुरू कर दिया है. खींवसर हनुमान बेनीवाल की कर्मस्थली है. दिव्या ने वहां जाकर बेनीवाल पर हमला कर इस बात का संदेश दिया कि वह जाटों की नेता हैं और उसे खींवसर में भी सुना जाता है. दोनों गतवर्ष हुए पंचायत चुनाव के दौरान से ही एक-दूसरे के विरुद्ध बयान बाजी कर रहे हैं. बेनीवाल की पार्टी की वजह से दिव्या अपने विधानसभा क्षेत्र में एक पंचायत समिति में प्रधान नहीं बना सकी थी.

जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajyasabha Election) में भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देने का एलान किया है. इसके बाद एक बार फिर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल पर हमला (Divya maderna on Hanuman Beniwal) बोला है. दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर रालोपा पर भाजपा की 'B' टीम होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल का यह किसान विरोधी निर्णय है.

दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के तीन उम्मीदवारो में से एक उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला किसान वर्ग से हैं. अगर बेनीवाल किसान हितैषी होते तो उनके पक्ष में समर्थन में मतदान का निर्णय लेते. लेकिन ऐसा नहीं किया. बेनीवाल ने किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा, लेकिन अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देंगे. जबकि चंद्रा (Divya maderna on Subhash Chandra) के चैनल ने आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी कहा था. मदेरणा ने बेनीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं.

  • किसान आंदोलन के बहाने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा । अब भाजपा के उतारे हुए उम्मीदवार सुभाष चंद्रा जी को वोट देंगे । इनका चैनल जी न्यूज़ आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी खालिस्तानी कहता था। हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और !

    — Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) June 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- BJP MLA Barricading: अब भाजपा विधायकों की 'बाड़ेबंदी' शुरू, RLP ने सुभाष चंद्रा के समर्थन का किया एलान

खींवसर में जाकर दिखाई आक्रमकता- हाल ही में दिव्या मदेरणा ने नागौर जिले के खींवसर विधानसभा दौरे पर कहा था कि यहां का राजनीतिक टेंपरेचर नापने आई हूं, नाप भी लिया और अब इलाज भी शुरू कर दिया है. खींवसर हनुमान बेनीवाल की कर्मस्थली है. दिव्या ने वहां जाकर बेनीवाल पर हमला कर इस बात का संदेश दिया कि वह जाटों की नेता हैं और उसे खींवसर में भी सुना जाता है. दोनों गतवर्ष हुए पंचायत चुनाव के दौरान से ही एक-दूसरे के विरुद्ध बयान बाजी कर रहे हैं. बेनीवाल की पार्टी की वजह से दिव्या अपने विधानसभा क्षेत्र में एक पंचायत समिति में प्रधान नहीं बना सकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.