जोधपुर. पीटीईटी 2022 (PTET 2022) के समन्वयक कार्यालय में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए, बीएससी और बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके लिए पीटीईटी की वेबसाइट पर 6 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, जिसके लिए 5000 रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराने होंगे. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है. 18 अगस्त तक छात्र अपने लिए कॉलेज का चयन कर सकेंगे.
समन्वयक प्रोफेसर एसपीएस भादू ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग के पश्चात की वरीयता सूची के आधार पर महाविद्यालयों के आवंटन की सूचना 22 अगस्त को जारी होगी. इसमें सफल अभ्यर्थी को 23 से 30 अगस्त के बीच प्रवेश शुल्क 22,000 रुपये जमा करवाने होंगे. इसके साथ ही 26 से 31 अगस्त तक अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में जाकर रिपोर्टिंग करनी होगी और संबंधित मूल दस्तावेजों की जांच करवानी होगी. जेएनवीयू जोधपुर ने इस बार पीटीईटी का आयोजन करवाया था. परिणाम के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है.
5 अगस्त तक करवा सकते है संशोधन: पीटीईटी 2022 की प्रवेश परीक्षा के आवेदन में रही कमी पूरी करने के लिया अभ्यर्थियों को 1 से 5 अगस्त तक आवेदन करना होगा. 6 अगस्त को काउंसलिंग के बाद किसी तरह का कोई संशोधन नहीं होगा. काउंसलिंग सहित सभी तरह के आवेदन www.ptetraj2022.com, www.ptetraj2022.org वेबसाइट पर कर सकते हैं.