जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस रूल्स 2010 के तहत सिविल जज कैडर में वर्ष 2021 के लिए 31 पद निर्धारित किए हैं. रजिस्ट्रार जनरल निर्मल सिंह मेडतवाल ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए सिविल जज कैडर के पद निर्धारित किए हैं. कुल 31 पदों मे से 14 पद जनरल वर्ग के लिए निर्धारित किए हैं. वहीं एससी के 4, एसटी के 3,ओबीसी के लिए 6, ईडब्ल्यूएस के लिए 3 और एमबीसी के लिए 1 पद आरक्षित किया गया है.
पढ़ें: रकबर मॉब लिंचिंग प्रकरण में फैसला देने पर HC ने लगाई अंतरिम रोक
हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन जोधपुर की कार्यकारिणी के लिए नामांकन
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसिएशन जोधपुर की कार्यकारिणी के वर्ष 2021-2022 के वार्षिक चुनाव में मंगलवार को नामांकन प्रस्तुत करने के प्रथम दिन विभिन्न पदों पर चार अधिवक्ताओं ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए.
मुख्य चुनाव अधिकारी मंछाराम ताडा ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन उपाध्यक्ष पद के लिए रतनाराम ठोलिया, महासचिव पद के लिए राजकुमार यादव, सह सचिव के लिए लक्ष्मीनारायण माथुर और कोषाध्यक्ष के लिए सिवांग सोनी जालोरा ने नामांकन प्रस्तुत किया है. वहीं अभी नामांकन प्रस्तुत करने के लिए दो दिन का समय बचा है.