ETV Bharat / city

Rajasthan : वैभव गहलोत ने हेमाराम से नहीं की मुलाकात, क्या पायलट और गहलोत गुट में सब सामान्य है ?

राज्य मंत्रिमंडल विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion) के बाद ऐसा माना जा रहा है कि गहलोत और पायलट गुट (Gehlot Vs Pilot) के बीच सुलह हो चुकी है और सबकुछ सामान्य हो गया है. लेकिन शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी (Cabinet Minister Hemaram Choudhary) पहली बार जोधपुर आए तो वैभव गहलोत ने हेमाराम से नहीं की मुलाकात. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या अब भी सब ठीक नहीं है...

Gehlot Vs Pilot Camp
हेमाराम से क्यों नहीं मिले वैभव गहलोत
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 4:44 PM IST

जोधपुर. गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार (Gehlot Cabinet Expansion) के बाद ऐसा माना जा रहा था कि राजस्थान की राजनीति में सबकुछ सही हो जाएगा. लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि इसके लिए पद के साथ दिल और दिमाग का मेल खाना भी जरूरी है. जोधपुर में शुक्रवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

दरअसल, शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी (Cabinet Minister Hemaram Choudhary) पहली बार जोधपुर आए तो उनसे मिलने स्थानीय संगठन का कोई नेता नहीं पहुंचा. इतना ही नहीं, सर्किट हाउस में हेमाराम चौधरी ठहरे हुए थे तो आगे वीआईपी सूट में खुद वैभव गहलोत.

वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) सर्किट हाउस आए और उनके साथ उनके कार्यकर्ता, जोधपुर के स्थानीय विधायक और संगठन के लोग भी मौजूद रहे. इतना ही नहीं, प्रदेश संगठन के लोग भी साथ में थे, लेकिन कोई भी हेमाराम चौधरी (Minister Hemaram Choudhary) से शिष्टाचार के नाते मुलाकात करने नहीं पहुंचा. वैभव गहलोत का सर्किट हाउस में होते हुए भी हेमाराम चौधरी से नहीं मिलना (Vaibhav Gehlot did not meet minister Hemaram Choudhary) चर्चा का विषय बन गया.

पढ़ें : Forest Minister statement : अच्छा काम करेंगे तो राजस्थान में कांग्रेस की सरकार वापस आएगी - हेमाराम चौधरी

पढ़ें : Rajasthan Politics: वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने संभाला पदभार, बोले- पायलट के मार्फत सोनिया गांधी तक बात पहुंचाई..'लो मैं मंत्री बन गया'

पढ़ें : Rajasthan Panchayat Election 2021 : टिकट वितरण में अब चलेगी संगठन के नेताओं की...अगले तीन दिन में संभाग और जिला प्रभारी देंगे फीडबैक

इसकी वजह यह भी है कि आज पीसीसी के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी की माता जी का निधन हुआ है. वहां जाकर वैभव गहलोत ने श्रद्धांजलि दी, लेकिन कैबिनेट मंत्री से नहीं मिले. उनके साथ-साथ अन्य कोई नेता और विधायक-कार्यकर्ता हेमाराम से मिलने नहीं गया. कुछ देर बाद सभी कार्यकर्ता और नेता वैभव गहलोत को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो गए. चौधरी का स्वागत करने आए कार्यकर्ताओं में चर्चा हुई कि हेमाराम चौधरी सीनियर नेता हैं. ऐसे में वैभव गहलोत का दायित्व बनता था कि उनसे आकर शिष्टाचार भेंट करें.

जोधपुर. गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार (Gehlot Cabinet Expansion) के बाद ऐसा माना जा रहा था कि राजस्थान की राजनीति में सबकुछ सही हो जाएगा. लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि इसके लिए पद के साथ दिल और दिमाग का मेल खाना भी जरूरी है. जोधपुर में शुक्रवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

दरअसल, शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी (Cabinet Minister Hemaram Choudhary) पहली बार जोधपुर आए तो उनसे मिलने स्थानीय संगठन का कोई नेता नहीं पहुंचा. इतना ही नहीं, सर्किट हाउस में हेमाराम चौधरी ठहरे हुए थे तो आगे वीआईपी सूट में खुद वैभव गहलोत.

वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) सर्किट हाउस आए और उनके साथ उनके कार्यकर्ता, जोधपुर के स्थानीय विधायक और संगठन के लोग भी मौजूद रहे. इतना ही नहीं, प्रदेश संगठन के लोग भी साथ में थे, लेकिन कोई भी हेमाराम चौधरी (Minister Hemaram Choudhary) से शिष्टाचार के नाते मुलाकात करने नहीं पहुंचा. वैभव गहलोत का सर्किट हाउस में होते हुए भी हेमाराम चौधरी से नहीं मिलना (Vaibhav Gehlot did not meet minister Hemaram Choudhary) चर्चा का विषय बन गया.

पढ़ें : Forest Minister statement : अच्छा काम करेंगे तो राजस्थान में कांग्रेस की सरकार वापस आएगी - हेमाराम चौधरी

पढ़ें : Rajasthan Politics: वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने संभाला पदभार, बोले- पायलट के मार्फत सोनिया गांधी तक बात पहुंचाई..'लो मैं मंत्री बन गया'

पढ़ें : Rajasthan Panchayat Election 2021 : टिकट वितरण में अब चलेगी संगठन के नेताओं की...अगले तीन दिन में संभाग और जिला प्रभारी देंगे फीडबैक

इसकी वजह यह भी है कि आज पीसीसी के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी की माता जी का निधन हुआ है. वहां जाकर वैभव गहलोत ने श्रद्धांजलि दी, लेकिन कैबिनेट मंत्री से नहीं मिले. उनके साथ-साथ अन्य कोई नेता और विधायक-कार्यकर्ता हेमाराम से मिलने नहीं गया. कुछ देर बाद सभी कार्यकर्ता और नेता वैभव गहलोत को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो गए. चौधरी का स्वागत करने आए कार्यकर्ताओं में चर्चा हुई कि हेमाराम चौधरी सीनियर नेता हैं. ऐसे में वैभव गहलोत का दायित्व बनता था कि उनसे आकर शिष्टाचार भेंट करें.

Last Updated : Nov 26, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.