जोधपुर. शुक्रवार को जोधपुर रेल मंडल की महिला कर्मचारियों ने डीआरएम ऑफिस में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर महिलाओं के साथ होने वाली परेशानियों को दर्शाया. इसके बाद महिला कर्मचारियों ने डीआरएम ऑफिस से रेलवे स्टेशन तक रैली भी निकाली. खास बात यह रही कि महिलाओं के इस कार्यक्रम में पुरुषों ने बराबर सहयोग दिया. वहीं जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंची महिलाओं का वहां के कर्मचारियों ने स्वागत किया.
पढ़ेंः कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने उठाए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल, कहा- जिसे माफ करती है, वो ही
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को आयोजित होता है. इस दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. लेकिन उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 1 से 10 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में प्रतिदिन कुछ न कुछ कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं. जिसके तहत शुक्रवार को रैली निकाली गई. वहीं जोधपुर रेल मंडल की महिला कर्मचारी संगठन भी उत्साह से इन कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.