जोधपुर. शहर में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन चोरी की घटनाएं देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के सदर बाजार थाना इलाके के त्रिपोलिया बाजार में देखने को मिला. जहां त्रिपोलिया बाजार के गोविंद बावड़ी क्षेत्र में एक कॉस्मेटिक दुकान में खरीदारी कर रही महिला का पर्स एक युवक ने चोरी कर लिया. चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार शाम की है. जहां कुछ महिलाएं त्रिपोलिया स्थित बाजार में खरीदारी कर रही थीं. उसी दौरान चेहरे पर मास्क लगाया हुआ एक युवक दुकान के अंदर आया और एक महिला के पीछे खड़ा हो गया. मौका देखते ही उसने महिला के पर्स में बड़े शातिर तरीके से हाथ डालकर रुपयों से भरा छोटा पर्स चुरा लिया और मौके से फरार हो गया.
पढे़ंः बाड़मेरः दलित आदिवासियों के धरने में पहुंचे हनुमान बेनीवाल..गहलोत-वसुंधरा पर जुबानी हमला
हालांकि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला को जब पर्स चोरी का पता चला, तो उसने तुरंत सदर बाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है. महिला के अनुसार उसके पर्स में 5 से 7 हजार रुपये और बैंक एटीएम सहित अन्य दस्तावेज थे.