जोधपुर. रेलवे के टीटीई के साथ की गई मारपीट के विरोध में रेल कर्मचारी संगठन एनडब्लूआरईयू की ओर से शनिवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया.
पढ़ें- खेल-खेल में बिल्ली का बच्चा समझ घर ले आए पैंथर का शावक, जब पता चला तो रह गए भौंचक्के
गौरतलब है कि पाली रेलवे स्टेशन पर सिकन्दराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में टीटी द्वारा यात्री से टिकट मांगने पर टीटीई से धक्का मुक्की कर मारपीट की गई थी. इस सम्बन्ध में जीआरपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया था. इस मामले के विरोध में रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया और रेल कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.