ETV Bharat / city

प्राइवेट टीचर्स की मांग, 'गाइडलाइन के साथ कोचिंग खोलने की अनुमति दे सरकार'

जोधपुर में प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स में पढ़ाने वाले टीचरों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कोचिंग खोलने की मांग की है. टीचरों का कहना है कि वो पिछले 9 महीनों से बेरोजगार बैठे हैं और उनकी आर्थिक हालात लगातार खराब होती जा रही है.

private teachers protest,  coaching center in jodhpur
जोधपुर में कोचिंग खोलने की मांग
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 7:32 PM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के बाद से कोचिंग संस्थान बंद हैं. पिछले 9 महीनों से अपने कोचिंग संस्थान पर ताला लगाकर घर पर खाली हाथ बैठे कोचिंग संस्थानों के टीचर आर्थिक तंगी से काफी परेशान चल रहे हैं. प्राइवेट कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले टीचरों की संख्या बहुत ज्यादा है. इनकी मांग है कि सरकार लगातार सभी तरह के कार्यों के लिए गाइडलाइन जारी कर रही है लेकिन कोचिंग को लेकर अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की.

गाइडलाइन के साथ कोचिंग खोलने की मांग

प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स में पढ़ाने वाले टीचरों की मांग है कि सरकार उनके लिए भी कोरोना गाइडलाइन जारी करें और कोचिंग खोलने की अनुमति दे. टीचरों का कहना है कि वो सरकार की गाइडलाइन का पालन करेंगे. टीचरों की आर्थिक हालात लगातार बिगड़ती जा रही है.

पढ़ें: दर्द किया बयांः रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों के लिए नाइट कर्फ्यू लॉकडाउन के बराबर

जोधपुर कोचिंग एसोसिएशन के संजय जैन ने बताया कि सरकार ने अगर जल्द कोचिंगों को फिर से खोलने का फैसला नहीं किया तो कोरोना से तो मरेंगे या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन आर्थिक हालातों के चलते जरूर मर जाएंगे. प्राइवेट टीचरों ने अपनी परेशानी सरकार तक पहुंचाने के लिए एसोसिएशन के सदस्यों के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया गया है कि जोधपुर में 250 से 300 कोचिंग संस्थान चलते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में टीचर पढ़ाते हैं. अगर सरकार जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाती है तो हजारों परिवारों के लिए राहत पहुंचेगी.

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के बाद से कोचिंग संस्थान बंद हैं. पिछले 9 महीनों से अपने कोचिंग संस्थान पर ताला लगाकर घर पर खाली हाथ बैठे कोचिंग संस्थानों के टीचर आर्थिक तंगी से काफी परेशान चल रहे हैं. प्राइवेट कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले टीचरों की संख्या बहुत ज्यादा है. इनकी मांग है कि सरकार लगातार सभी तरह के कार्यों के लिए गाइडलाइन जारी कर रही है लेकिन कोचिंग को लेकर अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की.

गाइडलाइन के साथ कोचिंग खोलने की मांग

प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स में पढ़ाने वाले टीचरों की मांग है कि सरकार उनके लिए भी कोरोना गाइडलाइन जारी करें और कोचिंग खोलने की अनुमति दे. टीचरों का कहना है कि वो सरकार की गाइडलाइन का पालन करेंगे. टीचरों की आर्थिक हालात लगातार बिगड़ती जा रही है.

पढ़ें: दर्द किया बयांः रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों के लिए नाइट कर्फ्यू लॉकडाउन के बराबर

जोधपुर कोचिंग एसोसिएशन के संजय जैन ने बताया कि सरकार ने अगर जल्द कोचिंगों को फिर से खोलने का फैसला नहीं किया तो कोरोना से तो मरेंगे या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन आर्थिक हालातों के चलते जरूर मर जाएंगे. प्राइवेट टीचरों ने अपनी परेशानी सरकार तक पहुंचाने के लिए एसोसिएशन के सदस्यों के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया गया है कि जोधपुर में 250 से 300 कोचिंग संस्थान चलते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में टीचर पढ़ाते हैं. अगर सरकार जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाती है तो हजारों परिवारों के लिए राहत पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.