जोधपुर. कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश सरकार की ओर से राजस्थान में लॉकडाउन लगाया गया है साथ ही एक बार फिर से लॉकडाउन के कारण कई गरीब परिवारों के रोजगार छिन चुके हैं. ऐसे में कई निजी संस्थाओं की ओर से समय-समय पर जरूरतमंद लोगों और गरीबों को राशन किट वितरित किया जा रहा है.
पढ़ेंः COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
इसी कड़ी में जोधपुर की माधव सेवा समिति ने भी पाक विस्थापित लोगों सहित जरूरतमंदों को राशन वितरित करने का जिम्मा उठाया है. जहां माधव सेवा समिति ने सूखा राशन का सामान वितरित करना शुरू किया है समिति की ओर से जरूरतमंद लोगों को ही राशन का वितरण किया जा रहा है.
समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि माधव सेवा समिति पिछले 4 वर्षों से झोपड़पट्टी में रहने वाले हैं बच्चों को पढ़ाने सहित उन्हें शिक्षा सामग्री वितरित करने का काम कर रही है ऐसे में वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए माधव सेवा समिति रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन के देने का फैसला लिया है.
पढ़ेंः पाली ACB की बड़ी कार्रवाई, ब्यावर में सरपंच 80 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार
जिसमें चावल गेहूं का आटा तेल मसाला पाउडर इत्यादि का पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्य आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा जहां वह लोग लगभग 4000 राशन कीट वितरित करेंगे.