जोधपुर. जोधपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में बंद एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. कैदी कैलाश के गायब होने की सूचना के साथ ही जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में जेल प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई और जेल प्रशासन सहित पुलिस द्वारा फरार हुए कैदी की तलाश की जा रही है.
हत्या के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी कैलाश महिला कारागृह में बंद था. बता दें कि महिला कारागृह को कोरोना के चलते आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. बुधवार दोपहर कैदी कैलाश खाना लेने के बहाने निकला और फिर वापस नहीं दिखाई दिया. जेल प्रशासन ने कैदी की हर जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. जिस पर जेल प्रशासन को कैदी के फरार होने का अंदेशा हुआ और उन्होंने आनन-फानन में उसकी तलाश शुरू की. जेल अधीक्षक द्वारा इस पूरे घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाली जेल में तैनात जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल सेंट्रल जेल प्रशासन द्वारा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई है. फरार हुए कैदी कैलाश की गहनता से तलाश की जा रही है. साथ ही जेल प्रशासन सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: जेल के बाहर से आएगा आसाराम का खाना, राजस्थान हाईकोर्ट ने दी अनुमति
बता दें कि फरार कैदी कैलाश को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले ही हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था. कैदी कैलाश ने शराब के नशे में मार्बल की फैक्ट्री में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के सर पर लोहे के सरिए से वार कर उसकी हत्या की थी. जोधपुर पुलिस द्वारा शहर भर में नाकाबंदी भी करवाई गई है. जोधपुर सेंट्रल जेल जिसे देश की सबसे दूसरी सुरक्षित जिलों में माना जाता है और जेल के अंदर और बाहर हिस्सों में इतनी सुरक्षा होने के बावजूद भी हत्या के आरोप में बंद कैदी का आसानी से फरार होना, जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है.