जोधपुर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गांधी दर्शन समिति द्वारा मंगलवार को जिले के मिनी ऑडिटोरियम में सिपाही को सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के लिए हेल्थ टॉक और चिकित्सकीय शिविर का आयोजन किया गया.
जानकारी के अनुसार हेल्थ टॉक और चिकित्सकीय शिविर खासतौर से यातायात पुलिसकर्मियों के लिए था. बता दें कि यातायात पुलिसकर्मी जिन्हें प्रतिदिन 6 से 9 घंटे खड़े रहकर ड्यूटी करनी होती है ऐसे में उनके पांव में नसों की होने वाली बीमारी वेरीकोज वेन के लक्षण, उपचार और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई. साथ हीं बचाव के लिए आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई. इसके अलावा कार्यक्रम में भारी प्रदूषण के बीच यातायात नियंत्रित करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रदूषण से बचने के लिए आवश्यक गुणवत्ता के मास्क भी वितरित किए गए.
पढ़ें- सचिवालय नगर योजना में तीन समीतियों का गठन, किसानों के साथ विवादों का होगा त्वरित समाधान
जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने समिति के इस कार्य की सराहना की. वहीं पुलिसकर्मियों की जांच के लिए डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज और निजी क्षेत्र के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी. इस मौके पर आयोजित हेल्थ टॉक में पुलिसकर्मियों ने अपनी परेशानियां डॉक्टर्स को बताई.