जोधपुर. देश की दूसरी सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के पास मोबाइल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
शहर के देव नगर पुलिस थाने में 2 दिन पहले एक पीड़ित व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया और बताया कि सेंट्रल जेल जोधपुर में बंद एक आरोपी द्वारा उसे मारपीट के मामले में सुलह करने को लेकर व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए धमकी दे रहा है. जिसके पश्चात जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देशन में मंगलवार को रातानाड़ा थाना पुलिस द्वारा सेंट्रल जेल में सर्च ऑपरेशन किया गया. जहां पुलिस को जोधपुर सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 13 में बंद 3 कैदियों के पास से 3 एंड्रॉयड मोबाइल 4 इयर फोन और तीन मोबाइल चार्जर बरामद हुए.
पढ़ेंः जालोरः चितलवाना पुलिस थाने पर हमले का मामला, न्यायालय ने चार हमलावरों को भेजा जेल
पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर पुलिस कमिश्नर के निर्देशन पर जोधपुर सेंट्रल जेल में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जोधपुर सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 13 में विचाराधीन कैदी चेनाराम, अशोक और राजूराम के पास तीन अलग-अलग कंपनियों के एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुए. इसके साथ ही उनके बैरक की तलाशी लेने पर पुलिस को 4 इयरफोन और 3 मोबाइल चार्जर भी बरामद हुए.
पढ़ेंः RAC के DIG ने जोधपुर सेंट्रल जेल में तैनात जवानों के साथ किया संवाद
जिस पर पुलिस ने सभी निषिद्ध सामग्री को जब्त कर लिया. पुलिस द्वारा इस संबंध में जोधपुर की रातानाडा थाना पुलिस ने जेल प्रशासन को भी इसकी सूचना दी और पुलिस ने तीनों कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. देखा जाए तो जोधपुर सेंट्रल जेल से पीड़ितों के पास धमकी भरे कॉल आने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ है.