जोधपुर. जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 9 पहुंचने के बाद जोधपुर प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है. 9 पॉजिटिव मरीजों में से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री बताई जा रही है. वहीं दो नए ऐसे मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.
जानकारी के अनुसार इन दो मरीजों के पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन और भी अर्लट हो गया है. जिसके चलते मसूरिया और बासनी इलाके में 3 किलोमीटर तक के एरिया को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरे के जरिए इलाकों पर नजर रखी जा रही है.
पढ़ें: Corona से प्रदेश में तीसरी और अलवर में पहली मौत, 85 साल का बुजुर्ग SMS अस्पताल में था भर्ती
जोधपुर पुलिस की ओर से ड्रोन के जरिए ऐसे इलाकों पर नजर रखी जा रही है, जहां पर इलाके को सील किया गया है. इस दौरान अगर इन इलाकों में कहीं किसी प्रकार की भीड़ देखी जाती है, तो ऑपरेटर तुरंत इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने को देगा. जिससे तुरंत भीड़ को हटाने का प्रयास किया जाए. पुलिस की ओर से दो पारियों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों पर ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही है. एक समय में ड्रोन से लगभग 4 थाना इलाकों पर नजर रखी जा रही है.