जोधपुर. शहर में पुलिस कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए और कर्फ्यू इलाकों में आम जनता को घरों में रखने के लिए 24 घंटे ड्यूटी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस इन इलाकों में रहने वाले लोगों का पूरा ध्यान रखते हुए सामाजिक सरोकार भी निभा रही है. इसी कड़ी में जोधपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति की शादी की 52वीं बर्षगांठ मनाने के लिए पुलिस उनके घर पहुंच गई. वहीं नागोरी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपति के घर जाकर थानाधिकारी ने शादी की वर्षगांठ की बधाई दी.
बता दें कि, पीएचईडी से सेवानिवृत्त चंद्रगुप्त सोनी और उनकी पत्नी यशोधरा देवी की शादी की 52 वर्षगांठ के अवसर पर एसीपी कमल सिंह तंवर, थानाधिकारी सदर बाजार लेखराज सियाग और इंस्पेक्टर पंकज माथुर ने उनके घर पर पहुंचे. शादी की वर्षगांठ के अवसर पर केक कटवा कर उनकी सालगिरह मनाई. वहीं कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र नागोरी गेट थाने के सामने रहने वाली बुजुर्ग दंपति जेठमल सोनीऔर उनकी पत्नी पुष्पा सोनी की 50 वीं शादी की वर्षगांठ पर नागोरी गेट थानाधिकारी जब्बर सिंह चारण उनके घर पहुंचे. थानाधिकारी ने उनके घर जाकर उन्हें शादी की वर्षगांठकी बधाई दी और पुष्प गुच्छ भेंट किया.
ये पढ़ें: विधायक लाहोटी की पहल: लॉकडाउन में दिवंगत हुए लोगों की अस्थि विसर्जन के लिए बस किए रवाना
पुलिस के अनुसार नागोरी गेट थाने के सामने रहने वाली बुजुर्ग दंपति के 4 लड़कियां हैं. उनका एक भी पुत्र नहीं है और चारों लड़कियां अलग-अलग शहरों में रहती हैं. लॉकडाउन होने के कारण वे अपने माता-पिता के पास नहीं आ पाई. जिसके चलते नागोरी गेट थाना अधिकारी ने बुजुर्ग दंपति की 50 वीं वर्षगांठ मना कर उन्हें एहसास दिलाया कि वे अपने आप को अकेला ना समझे. पुलिसकर्मियों को भी अपने पुत्र और परिवार के तरह ही समझे.