ETV Bharat / city

Police Action : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख के जेवर चोरी मामले में दो शातिर नकबजन गिरफ्तार - Police Action on Theft Case

जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 20 लाख रुपए जेवरात और अन्य सामान चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested two vicious accused) है. 1 जून को प्रताप ताप नगर के झेलम अपार्टमेंट में आरोपी 20 लाख रुपए के जेवर सहित अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सामान बरामद किए हैं.

Police arrested two vicious Nakabjan
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:29 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी और नकबजनी की वारदातें पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. चोरी और नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए प्रतापनगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested two vicious accused) है. आरोपियों ने 1 जून को अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी अमन मीणा और शिवम सैनी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सोने का हार, लक्ष्मी जी की मूर्ति, अंगूठी, दो लेडीज चैन और लेडीज कपड़ों समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी सांगानेर इलाके के रहने वाले हैं. आरोपियों ने 1 जून को प्रताप नगर के झेलम अपार्टमेंट में शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश अपार्टमेंट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे और करीब 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े समेत अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए थे. घटना के समय पीड़ित परिवार बाहर घूमने के लिए गया हुआ था. जैसे ही परिवार के लोग घर पर लौटे, तो ताले टूटे हुए थे. अंदर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था. लाखों रुपए के जेवरात समेत अन्य सामान गायब था.

डीसीपी प्रह्लाद सिंह का बयान

पढ़ें:Kota Police Action : चोरी की घटना का खुलासा, 15 साल की नाबालिग को किया निरुद्ध...आभूषण बरामद

पीड़ित महिला चित्रा सिंह ने 1 जून को प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. प्रताप नगर थाना अधिकारी भजनलाल के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमन मीणा और शिवम सैनी को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात, कीमती लेडीज कपड़े, लक्ष्मी जी की मूर्ति समेत अन्य सामान बरामद किया है.

पढ़ें:Theft case in Kota : मकान से दिनदहाड़े लाखों के आभूषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस

चोरी के सामान को बेचने की फिराक में थे बदमाश : पूछताछ में सामने आया है कि दोनों बदमाश चोरी किए गए सामान को बेचने की फिराक में घूम रहे थे. लेकिन पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपी चोरी के माल को औने पौने दामों पर बेचकर ऐसो आराम करते थे. पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी और नकबजनी की वारदातें पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. चोरी और नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए प्रतापनगर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested two vicious accused) है. आरोपियों ने 1 जून को अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी अमन मीणा और शिवम सैनी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सोने का हार, लक्ष्मी जी की मूर्ति, अंगूठी, दो लेडीज चैन और लेडीज कपड़ों समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी सांगानेर इलाके के रहने वाले हैं. आरोपियों ने 1 जून को प्रताप नगर के झेलम अपार्टमेंट में शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश अपार्टमेंट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे और करीब 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े समेत अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए थे. घटना के समय पीड़ित परिवार बाहर घूमने के लिए गया हुआ था. जैसे ही परिवार के लोग घर पर लौटे, तो ताले टूटे हुए थे. अंदर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था. लाखों रुपए के जेवरात समेत अन्य सामान गायब था.

डीसीपी प्रह्लाद सिंह का बयान

पढ़ें:Kota Police Action : चोरी की घटना का खुलासा, 15 साल की नाबालिग को किया निरुद्ध...आभूषण बरामद

पीड़ित महिला चित्रा सिंह ने 1 जून को प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. प्रताप नगर थाना अधिकारी भजनलाल के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमन मीणा और शिवम सैनी को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात, कीमती लेडीज कपड़े, लक्ष्मी जी की मूर्ति समेत अन्य सामान बरामद किया है.

पढ़ें:Theft case in Kota : मकान से दिनदहाड़े लाखों के आभूषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस

चोरी के सामान को बेचने की फिराक में थे बदमाश : पूछताछ में सामने आया है कि दोनों बदमाश चोरी किए गए सामान को बेचने की फिराक में घूम रहे थे. लेकिन पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपी चोरी के माल को औने पौने दामों पर बेचकर ऐसो आराम करते थे. पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.