जोधपुर. जिले के भोपालगढ़ थाना इलाके में थाने की पुलिस पर फायरिंग कर नाकाबंदी तोड़ भागे डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को तस्कर के वाहन से भारी मात्रा में डोडा पोस्त भी बरामद हुआ है.
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के क्रम में सभी जगह पर नाकाबंदी कर सख्ती बरती जा रही है. बुधवार सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम एक संदिगध स्कॉर्पियो का ग्राम बुड़किया से पीछा करने लगी. इस दौरान आगे के थाने को नाकाबंदी करने का कहा गया. तस्कर ने भोपालगढ़ कस्बे के अंदर वृताधिकारी कार्यालय और पुलिस थाने के सामने दो बार नाकाबंदी तोड़ी और गाड़ी भगाता हुआ निकल गया.
पढ़ें- नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद जुर्माने का डर...ट्रैफिक रूल्स के लिए लोगों में बढ़ी 'जागरूकता'
कस्बे के हीरादेसर चौराहे के पास स्कॉर्पियो का टायर फट गया जिससे तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने लगा. इस दौरान पीछे लगी पुलिस भी आ गई. भागते हुए तस्कर अशोक विश्नोई ने पुलिस की टीम पर फायर शुरू कर दिए. जवाब में वृताधिकारी धर्मेंद्र डूकिया ने भी दो राउंड फायर किए. इस दौरान तस्कर के हाथ से पिस्टल गिर गई और उसे पकड़ लिया गया.
इस दौरान ग्राम बुड़किया से घटना स्थल तक पुलिस ने तस्कर का 25 किमी तक पीछा किया. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि अशोक पुत्र पुनाराम बिश्नोई जो कि जोधपुर कमिश्नरेट के कुड़ी भगतासनी थाना अंतर्गत गुडा विश्नोइयां ग्राम का निवासी है, वह अफीम डोडा पोस्त की तस्करी में लिप्त है. उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत भोपालगढ़ थाने में मामले दर्ज किए गए हैं.
392 किलो डोडा बरामद
पुलिस ने अशोक विश्नोई की स्कॉर्पियो कार से 392 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. इसके अलावा एक अवैध पिस्टल, कारतूस और 74 हजार रुपए नगद बरामद किये हैं. इस कार्यवाही में भोपालगढ़ थाना अधिकारी राजेंद्र खदाव हेड कांस्टेबल किसनाराम कॉन्स्टेबल किसन, सुरेंद्र, दिनेश, अशोक, रामकिशोर ताडा एवं पुलिस थाना खेड़ापा के कांस्टेबल राजेंद्र और सोहनराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.