जोधपुर. पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं, मंगलवार को जोधपुर पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनाती के साथ सख्ती दिखाई तो लोगों की आवाजाही भी कम हो गई. हालांकि इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकले, लेकिन हर चौराहे पर उनसे कारण पूछा जा रहा था. इसके चलते लोगों को वापस घर भी भेज दिया गया.
ईटीवी भारत की टीम ने शहर के प्रमुख चौराहों पर जाकर लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही का रियलिटी चेक किया. शहर के प्रमुख चौराहों पर सभी जगह पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात हैं, जो लगातार प्रत्येक आने वाले व्यक्ति को आगे जाने का कारण पूछ रहे थे. संतोषप्रद जवाब नहीं देने वाले को वापस भी भेज दिया गया.
इसके साथ ही आवश्यक सेवाएं देने वाले और सेवाएं प्राप्त करने वालों से भी परिचय पत्र मांगा जा रहा था. शहर के महात्मा गांधी अस्पताल के पास स्थित दवा बाजार में भी सीमित संख्या में रिटेलर की दुकानें खुलवाई गई, जिससे कि लोगों की आवाजाही कम हो.
पढ़ेंः लॉकडाउन : धौलपुर जिले की सभी सीमाएं सील, वाहन चालकों से डंडे से निपट रही पुलिस
इसी तरह पावटा चौराहे पर भी पुलिस की सख्ती थी. यहां बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन दोनों नजदीक है ऐसे में यहां कई ऐसे यात्री भी मौजूद थे, जिन्हें जोधपुर से बाहर जाना है लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही थी.