जोधपुर. जिले की मंडोर थाना पुलिस ने नकली घी बनाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके से 150 से अधिक भरे हुए घी के टीन बरामद किए हैं. पुलिस को पाम ऑयल के डब्बे, पैकिंग सामग्री, पैकिंग ढक्कन, घी के डब्बे-ढक्कन और अन्य सामग्री भी मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि आंगनवा इलाके के आगे एक युवक अपने घर में ही नकली घी बनकर बेचने का काम करता है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद युवक के मकान में दबिश दी. जिस पर पुलिस को घी से भरे हुए 150 टीन मिले. पुलिस ने मौके से लाखों रुपये का घी जब्त किया है.
पढ़ें- डेयरी प्रशासन परेशानी में, 350 करोड़ रुपए से अधिक का घी हो सकता है खराब
फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी सूचना दी गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घी सैंपल लेकर खाद्य प्रयोगशाला में भेजा जाएगा. जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि घी असली है या नकली. फिलहाल पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू की है.