जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को गांधी संकल्प यात्रा में भाग लेने जोधपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि इस बार की दिवाली हम स्वच्छ दिवाली के रूप में मनाए. कोई भी देशवासी ऐसे किसी भी कार्य में भागीदारी नहीं रखें, जिससे कि स्वच्छता अभियान को धक्का लगे और कचरा फैले.
शेखावत ने कहा कि दिवाली हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है, ऐसे में दिवाली का त्यौहार स्वच्छ होना बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मुझे जल शक्ति मंत्रालय मिला है और दिवाली पर हम सब मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. मंत्री ने कहा कि मां लक्ष्मी कमल पर विराजित होती हैं और कमल जल में लगता है. ऐसे में जल की महिमा समझनी होगी. उन्होंने कहा कि जल संपन्नता का प्रतीक है और हमें इसे स्वच्छ रखना होगा. इसके लिए हमें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होगी.
पढे़ं- दीपावली पर हर घर में दीया जलाने का प्रयत्न करें: लोकसभा स्पीकर बिरला
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि हमें दिवाली पर यह प्रण लेना चाहिए कि हम जल को संरक्षित करेंगे और संग्रहित करेंगे. शेखावत ने कहा कि जल हमारे पर्यावरण का सबसे महत्वपूर्ण अंग है. अगर हम इसे प्रदूषित होने से नहीं बचाएंगे तो आने वाला समय बहुत कष्ट कारक होगा. उन्होंने कहा कि हमें अपने भविष्य के लिए जल को प्रदूषण से बचाना है और इसे संरक्षित करना है.