ETV Bharat / city

Plants will be planted in jodhpur city: शहर में बड़े पैमाने पर लगाए जाएंगे पौधे, गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी को सौंपा जिम्मा - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

जोधपुर शहर की आबोहवा को ठीक करने के लिए बड़े पैमाने पर पौधे (Plants will be planted on a large scale in the city jodhpur) लगाने की तैयारी की जा रही है. गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी शहर में एक लाख पौधे लगाएगी.

Plants will be planted in jodhpur city,  Approval issued for planting saplings on 20 main roads
शहर में बड़े पैमाने पर लगाए जाएंगे पौधे, गैस पाईप लाईन बिछाने वाली कंपनी के जिम्मे पौधे लगाने का कार्य
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 3:38 PM IST

जोधपुर. सूर्यनगरी की आबो हवा सही रखने के लिए बड़े पैमाने पर पौधे लगाने (Plants will be planted on a large scale in the city) की तैयारी की जा रही है. इसके लिए नगर निगम दक्षिण क्षेत्र में एक लाख पौधे लगाए जायेंगे. यह काम करने के लिए शहर में घर घर पाइप लाइन से गैस पहुंचाने वाली कंपनी आगे आई है. खास बात यह है की नगर निगम को कंपनी ने आश्वस्त किया है कि पौधो को पेड़ बनने तक देख रेख करेगी.

प्रथम चरण में बीस सड़कों को इसके लिए चिह्नित किया है. महापौर वनीता सेठ ने बताया कि शहर में वायु प्रदूषण का स्तर कम करने में इस प्रयास से काफी फायदा होगा. बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण शहरवासियों के स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल है. इसके लिए एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शहर में अलग-अलग स्थानों पर एक लाख पौधे लगाए जाएंगे. नगर निगम दक्षिण ने प्रथम चरण में 20 मुख्य सड़क पर पौधारोपण करने की स्वीकृति (Approval issued for planting saplings on 20 main roads) जारी की है.

पढ़ेंः मानसून में जयपुर में होगा पांच लाख पौधों का रोपण, पौधे लगाने वाली संस्था उठाएगी देखरेख की जिम्मेदारी

पौधों को लगाने के बाद ट्री गार्ड लगाए जाएंगे साथ ही पेड़ बनने तक उनकी नियमित देखभाल भी की जाएगी. नगर निगम की ओर से जारी की गई सड़कों की सूची में सेंट्रल एकेडमी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड ब्रांच से एसबीआई बैंक होते हुए 17/785 सीएचबी तक, पांचवी रोड से फन वर्ल्ड (फुटपाथ) तक , पीएफ ऑफिस से डाली बाई सर्किल तक, 12 वीं रोड से डीपीएस सर्किल तक पाल रोड तक के क्षेत्र को शामिल किया गया है. साथ ही मिल्कमैन कॉलोनी गेट से लेकर बीएसएनएल ऑफिस तक, एम्स के बाहर, रातानाडा से लेकर इंजीनियर सर्कल वाया जिला कलेक्ट्रेट बंगला, पावटा रसाला रोड से आरटीओ ऑफिस, सर्किट हाउस से बनाड़ रोड, सर्किट हाउस रोड, ऑफिसर मैस से पाबू पूरा वाया एयरपोर्ट, चीफ इंजीनियर पीएचइडी ऑफिस से नेशनल हैंडलूम रामेश्वर नगर तक की सड़क को चिह्नित किया गया है. इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी ऑफिस से नमन फीलिंग स्टेशन तक, रिक्तिया भेरूजी से पीडब्ल्यूडी ऑफिस होते हुए रातानाडा सब्जी मंडी भाटी सर्कल तक, सेंट्रल स्कूल से पोलोग्राउंड तक, पांच बत्ती चौराहे से डिफेंस लैब रोड तक, दशहरा मैदान की दीवार के चारों ओर पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा.

जोधपुर. सूर्यनगरी की आबो हवा सही रखने के लिए बड़े पैमाने पर पौधे लगाने (Plants will be planted on a large scale in the city) की तैयारी की जा रही है. इसके लिए नगर निगम दक्षिण क्षेत्र में एक लाख पौधे लगाए जायेंगे. यह काम करने के लिए शहर में घर घर पाइप लाइन से गैस पहुंचाने वाली कंपनी आगे आई है. खास बात यह है की नगर निगम को कंपनी ने आश्वस्त किया है कि पौधो को पेड़ बनने तक देख रेख करेगी.

प्रथम चरण में बीस सड़कों को इसके लिए चिह्नित किया है. महापौर वनीता सेठ ने बताया कि शहर में वायु प्रदूषण का स्तर कम करने में इस प्रयास से काफी फायदा होगा. बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण शहरवासियों के स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल है. इसके लिए एजीपी सीजीडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शहर में अलग-अलग स्थानों पर एक लाख पौधे लगाए जाएंगे. नगर निगम दक्षिण ने प्रथम चरण में 20 मुख्य सड़क पर पौधारोपण करने की स्वीकृति (Approval issued for planting saplings on 20 main roads) जारी की है.

पढ़ेंः मानसून में जयपुर में होगा पांच लाख पौधों का रोपण, पौधे लगाने वाली संस्था उठाएगी देखरेख की जिम्मेदारी

पौधों को लगाने के बाद ट्री गार्ड लगाए जाएंगे साथ ही पेड़ बनने तक उनकी नियमित देखभाल भी की जाएगी. नगर निगम की ओर से जारी की गई सड़कों की सूची में सेंट्रल एकेडमी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड ब्रांच से एसबीआई बैंक होते हुए 17/785 सीएचबी तक, पांचवी रोड से फन वर्ल्ड (फुटपाथ) तक , पीएफ ऑफिस से डाली बाई सर्किल तक, 12 वीं रोड से डीपीएस सर्किल तक पाल रोड तक के क्षेत्र को शामिल किया गया है. साथ ही मिल्कमैन कॉलोनी गेट से लेकर बीएसएनएल ऑफिस तक, एम्स के बाहर, रातानाडा से लेकर इंजीनियर सर्कल वाया जिला कलेक्ट्रेट बंगला, पावटा रसाला रोड से आरटीओ ऑफिस, सर्किट हाउस से बनाड़ रोड, सर्किट हाउस रोड, ऑफिसर मैस से पाबू पूरा वाया एयरपोर्ट, चीफ इंजीनियर पीएचइडी ऑफिस से नेशनल हैंडलूम रामेश्वर नगर तक की सड़क को चिह्नित किया गया है. इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी ऑफिस से नमन फीलिंग स्टेशन तक, रिक्तिया भेरूजी से पीडब्ल्यूडी ऑफिस होते हुए रातानाडा सब्जी मंडी भाटी सर्कल तक, सेंट्रल स्कूल से पोलोग्राउंड तक, पांच बत्ती चौराहे से डिफेंस लैब रोड तक, दशहरा मैदान की दीवार के चारों ओर पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.