जोधपुर. जिले कि पावटा फ्रूट सब्जी मंडी में फुटकर व्यापार कर रहे ठेला चालकों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि व्यापारियों का आरोप है कि कृषि उपज मंडी समिति की ओर से पावटा मंडी में केवल सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई रूप से जगह आवंटित कर दी गई है, जबकि उन्हें सब्जी मंडी के अंदर अस्थाई रूप से ठेला खड़ा करने के लिए जगह आवंटित नही की गई है. जब वह सब्जी मंडी के बाहर फ्रूट का ठेला लगाकर व्यापार कर रहे हैं तो अब नगर निगम द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है.
पढ़ेंः जोधपुर पुलिस ने कॉलेज और स्कूलों में जाकर छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
फुटकर व्यापारियों का आरोप है कि वह अपने परिवार का पेट पालने के लिए पिछले कई वर्षों से पावटा सब्जी मंडी में ठेला लगा रहे हैं, लेकिन हाल ही भदवासिया में मंडी शिफ्ट करने के बाद उनका धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है, वहीं मंडी प्रशासन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. बता दें कि फुटकर व्यापारियों ने जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनकी समस्या का उचित समाधान करने की मांग की, साथ ही कृषि उपज मंडी समिति को भी ज्ञापन सौंपकर पावटा मंडी में अस्थाई रूप से ठेला खड़ा करने के लिए आवंटित करने की मांग की है. फुटकर व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि इसके बाद भी अगर उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे.