जोधपुर. जलदाय विभाग ने गुरुवार को पाली शहर की प्यास बुझाने के लिए वाटर ट्रेन रवाना कर दी. लेकिन, दूसरी ओर जोधपुर शहर में ही पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है. सरदारपुरा क्षेत्र की महामंदिर इलाके की कॉलोनियों में पानी कि कम दबाव से आपूर्ति और गंदा पानी आने से लोग परेशान हैं.
जिससे गुस्साएं लोगों ने गुरुवार को जलदाय विभाग पहुंचकर वहां प्रदर्शन किया. साथ ही पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने टंकी पर चढ़कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों के हाथ में गंदे पानी की बोतलें भी थी. मौके पर आए विभाग के जेईएन का भी लोगों ने घेराव किया.
महामंदिर क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि वे मुख्यमंत्री के निवास क्षेत्र के रहने वाले हैं. लेकिन वहां लंबे समय से पानी की किल्लत हो रखी है. जलदाय विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर लगाकर परेशान है. लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. पानी कम दबाव में गंदा आ रहा है लोग खासे परेशान हैं.