जोधपुर. राजस्थान सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में कड़े प्रावधान ओर जुर्माना राशि मे बढ़ोतरी की गई हैं. जिसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है.
इसके साथ ही कार्रवाई के साथ पुलिस ने यातायात नियमों की पालना करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम भी शुरू किया है. कार्यक्रम के जरिये यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देना शुरू किया है. जिससे की आमजन यातायात नियमों और मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जान सके.
ट्रैफिक एसीपी ने बताया कि जोधपुर पुलिस कमिश्नर के निर्देशन पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिसमें शहर में आम जनता को यातायात नियमों सहित मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जानकारी दी जा रही है. एसीपी ने बताया कि यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालान में जुर्माना राशि बढ़ा दी गई है. जिसके चलते आमजन को इस बारे में जानकारी दी जा रही है.
पढ़ेंः जयपुर : ट्रैफिक पुलिस के 'समझाइश अभियान' का आगाज, एमवी एक्ट के बारे में कर रहे जागरूक
इस जानकारी में कहा गया है कि अगर यातायात नियमों की पालना नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसीपी ने बताया कि सोमवार से शुरू हुआ यातायात जन जागरूक कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा. जिसमें शहर में अलग अलग क्षेत्रों और चौराहों पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.