ETV Bharat / city

पैरा खिलाड़ी पिंटू गहलोत ने स्विमिंग की राष्ट्रीय चैपियनशिप में जीता रजत पदक, एशियन गेम्स के लिए हुआ चयन

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 3:46 PM IST

जोधपुर के पैरा स्विमर पिंटू गहलोत ने 21वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैपियनशिप के एस-6 वर्ग में रजत पदक जीता (Para swimmer Pintu Gehlot won silver medal in National Championship) है. इसके साथ ही उनका एशियन पैरा गेम्स के लिए चयन हो गया है. उदयपुर में कामयाबी हासिल करने के बाद पिंटू गहलोत सोमवार को जोधपुर पहुंचे, तो ग्रामवासियों ने उनका रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया.

Pintu Gehlot selected for Asian Para Games
पैरा खिलाड़ी पिंटू गहलोत ने स्विमिंग की राष्ट्रीय चैपियनशिप में जीता रजत पदक

जोधपुर. बिना हाथों के पैरा स्पोर्टस में अपनी धाक जमाने वाले जोधपुर के पिंटू गहलोत ने उदयपुर में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैपियनशिप के एस-6 वर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही एशियन पैरा गेम्स के लिए उनका चयन हो गया (Pintu Gehlot selected for Asian Para Games) है. इसके लिए वह स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैंप में प्रशिक्षण लेंगे.

उदयपुर में कामयाबी हासिल करने के बाद पिंटू गहलोत सोमवार को जोधपुर पहुंचे, तो ग्रामवासियों ने उनका रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया. पिंटू ने बताया कि तैराकी के साथ-साथ ताइक्वांडों भी खेलते हैं. हाल ही में उन्होंने ईरान में आयोजित प्रसिडेंट कप में भाग लिया था. अब यूरोपियन प्रसिडेंट कप में भाग लेने के लिए लंदन जाएंगे. उल्लेखनीय है​ कि 37 साल के पिंटू ने दो अलग-अलग हादसों में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे. लेकिन इसके बावजूद हार नहीं मानी. तैराकी जारी रखी. कोरोना के चलते स्विमिंग पूल बंद हुए तो ताइक्वांडों में हाथ आजमाया, तो वहां भी सफलता मिली. पिंटू का ख्वाब है कि वह पैरा ओलंपिक में भाग लेकर देश के लिए पदक जीते.

जोधपुर. बिना हाथों के पैरा स्पोर्टस में अपनी धाक जमाने वाले जोधपुर के पिंटू गहलोत ने उदयपुर में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैपियनशिप के एस-6 वर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही एशियन पैरा गेम्स के लिए उनका चयन हो गया (Pintu Gehlot selected for Asian Para Games) है. इसके लिए वह स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैंप में प्रशिक्षण लेंगे.

उदयपुर में कामयाबी हासिल करने के बाद पिंटू गहलोत सोमवार को जोधपुर पहुंचे, तो ग्रामवासियों ने उनका रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया. पिंटू ने बताया कि तैराकी के साथ-साथ ताइक्वांडों भी खेलते हैं. हाल ही में उन्होंने ईरान में आयोजित प्रसिडेंट कप में भाग लिया था. अब यूरोपियन प्रसिडेंट कप में भाग लेने के लिए लंदन जाएंगे. उल्लेखनीय है​ कि 37 साल के पिंटू ने दो अलग-अलग हादसों में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे. लेकिन इसके बावजूद हार नहीं मानी. तैराकी जारी रखी. कोरोना के चलते स्विमिंग पूल बंद हुए तो ताइक्वांडों में हाथ आजमाया, तो वहां भी सफलता मिली. पिंटू का ख्वाब है कि वह पैरा ओलंपिक में भाग लेकर देश के लिए पदक जीते.

पढ़ें: हादसे ने बना दिया लाचार : हौसला अब भी पैरा ओलंपिक जीतने का, पिंटू के जज्बे को सलाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.