ETV Bharat / city

जोधपुर: चुनाव से पहले पंचायतों के पुनर्गठन का विरोध शुरू, मतदान के बहिष्कार की दी चेतावनी - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में जल्द ही ग्राम पंचायतों के चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले एक बार फिर पंचायतों के पुनर्गठन का विरोध शुरू हो गया है. जिले के बाडा की ढाणी के लोगों ने अपना पंचायत बदल कर फिर से बिसलपुर करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. वहीं ऐसा नहीं करने पर आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी.

पंचायतों के पुनर्गठन का विरोध, जोधपुर न्यूज, panchayati raaj elections in Jodhpur
पंचायतों के पुनर्गठन का विरोध
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 9:59 PM IST

जोधपुर. पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही नई पंचायतों के पुनर्गठन का विरोध फिर शुरू हो गया है. गुरुवार को जिले के बिसलपुर पंचायत से जुड़े बाडा की ढाणी के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही जिला क्लेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया.

पंचायतों के पुनर्गठन का विरोध

बाडा की ढाणी के लोगों मांग की है कि, उन्हें दांतिवाडा पंचायत में नहीं जोडा जाए. इससे पहले उनकी पंचायत बिसलपुर थी. जिसे राजनीतिक दबाव के चलते बदल कर दांतिवाड़ा कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि, दांतिवाड़ा 16 किमी दूर है। इसके लिए बस का रूट भी नहीं है। कुछ लोग अपने फायदे के लिए पंचायत के क्षेत्र में बदलाव कर दिए. साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि, कुछ लोगों के नाम भी मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. इसको लेकर पूर्व में भी ग्रामीण हर स्तर पर फरियाद कर चुके हैं.

ये पढ़ें: दौसा: पंचायत पुनर्गठन को लेकर विवाद जारी, ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बताया गया कि, अगर हमारी पंचायत वापस बिसलपुर नहीं की गई तो ढाणी के 250 वोटर अपना मत नहीं डालेंगे. सभी की मांग है कि, उन्हें बिसलपुर गांव से ही जोडा जाए अन्यथा मतदान का बहिष्कार किया जाएगा.

गौरतलब है कि, जिले में पंचायत के चुनाव 28 सितंबर से प्रारंभ हो रहे है. अलग अलग चरणों में अंतिम मतदान 10 अक्टूबर को होगा. कोरोना से पहले हुए पंचायतों के पुनर्गठन के बाद कई जगहों पर पंचायत का क्षेत्र बदलने से गावों के पंचायत बदल गई. इसको लेकर पूर्व में भी विरेाध हुए. कई जगह पर वापस क्षेत्र में परिवर्तन भी किया गया था.

जोधपुर. पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही नई पंचायतों के पुनर्गठन का विरोध फिर शुरू हो गया है. गुरुवार को जिले के बिसलपुर पंचायत से जुड़े बाडा की ढाणी के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही जिला क्लेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया.

पंचायतों के पुनर्गठन का विरोध

बाडा की ढाणी के लोगों मांग की है कि, उन्हें दांतिवाडा पंचायत में नहीं जोडा जाए. इससे पहले उनकी पंचायत बिसलपुर थी. जिसे राजनीतिक दबाव के चलते बदल कर दांतिवाड़ा कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि, दांतिवाड़ा 16 किमी दूर है। इसके लिए बस का रूट भी नहीं है। कुछ लोग अपने फायदे के लिए पंचायत के क्षेत्र में बदलाव कर दिए. साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि, कुछ लोगों के नाम भी मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. इसको लेकर पूर्व में भी ग्रामीण हर स्तर पर फरियाद कर चुके हैं.

ये पढ़ें: दौसा: पंचायत पुनर्गठन को लेकर विवाद जारी, ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बताया गया कि, अगर हमारी पंचायत वापस बिसलपुर नहीं की गई तो ढाणी के 250 वोटर अपना मत नहीं डालेंगे. सभी की मांग है कि, उन्हें बिसलपुर गांव से ही जोडा जाए अन्यथा मतदान का बहिष्कार किया जाएगा.

गौरतलब है कि, जिले में पंचायत के चुनाव 28 सितंबर से प्रारंभ हो रहे है. अलग अलग चरणों में अंतिम मतदान 10 अक्टूबर को होगा. कोरोना से पहले हुए पंचायतों के पुनर्गठन के बाद कई जगहों पर पंचायत का क्षेत्र बदलने से गावों के पंचायत बदल गई. इसको लेकर पूर्व में भी विरेाध हुए. कई जगह पर वापस क्षेत्र में परिवर्तन भी किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.