जोधपुर. डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के मथुरादास माथुर अस्पताल में संचालित होने वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल की मेस में छात्रों को बेहद घटिया खाना मिल रहा है. लंबे समय से चल रही व्यवस्था को लेकर छात्रों ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र-छात्राओं का आरोप है कि वे जब भी अपने खाने की व्यवस्था सुधारने की मांग करते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है कि हॉस्टल खाली कर दो. इसके चलते हॉस्टल छोड़कर कई छात्र जा भी चुके हैं, लेकिन हालात नहीं सुधरे. लगातार इस बात का दबाव बनाया जाता है कि जो मिल रहा है वही खाना खाओ.
पढ़ें: RAS परीक्षा धांंधली मामले में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री डोटासरा को दिखाए काले झंडे
छात्रों ने खाने में मिलने वाली सब्जी के वीडियो वकीलों के फोटो भी दिखाए जिससे साफ जाहिर है कि घटिया किस्म का खाना उनको परोसा जा रहा है. सब्जी में कीड़े दिख रहे हैं. इसको लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. छात्रों का कहना है कि जल्दी ही अगर हॉस्टल में इसके संचालन को बदला नहीं गया तो छात्रों का कहना है कि हमें उग्र होना पड़ेगा.