जोधपुर. लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब धीरे-धीरे जोधपुर के पर्यटन और पर्यटन से जुड़े कारोबार में उछाल आना शुरू हो गया है. शहर के ऐतिहासिक मेहरानगढ़ फोर्ट, उम्मेद भवन, मंडोर गार्डन, जसवंत थड़ा पर पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है.
पर्यटकों की आवाजाही शुरू होने से एक बार फिर से जोधपुर के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार होने लग गए है. पर्यटन से जुड़े लोगों की माने तो कोरोना महामारी के चलते मार्च माह में लॉकडाउन के बाद से ही पर्यटन उद्योग पूरी तरह से ठप हो गया था और इससे जुड़े लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था, लेकिन अब पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है.
पढे़ं- कोरोना रिपोर्ट NEGATIVE...फिर भी जा रही लोगों की जान ऐसा क्यों? देखें स्पेशल रिपोर्ट...
जिससे टूर एंड ट्रैवल्स, गाइड, होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों का सीजन अब अच्छा निकलने की उम्मीद है. टूरिस्ट गाइडों की माने इस बार पर्यटकों के कम आने की उम्मीद थी, लेकिन सीजन शुरू होने के साथ ही पर्यटन स्थलों के खुलने पर अब देसी पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पर्यटन सीजन इस बार अच्छी रहेगी. मेहरानगढ़ फोर्ट के खुलने से ना केवल देश से बल्कि विदेशों से भी पर्यटक भ्रमण के लिए आने शुरू हुए हैं. मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद पर्यटकों की आवाजाही शुरू होने से पर्यटन स्थल गुलजार होंगे, बल्कि इससे जुड़े लोगों को एक बार फिर रोजगार मिलेगा.
मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निर्देशक करणी सिंह जसोल का कहना है कि दिवाली के बाद से ही मेहरानगढ़ फोर्ट में पर्यटक आने लगे हैं. जहां प्रतिदिन 2 से 3 हजार पर्यटक आ रहे हैं. ज्यादातर पर्यटक महाराष्ट्र और गुजरात से देखने को मिल रहे हैं. वहीं मेहरानगढ़ फोर्ट आए पर्यटकों से बातचीत करने पर उनका कहना है कि वह लोग वैश्विक महामारी के चलते पिछले 8 महीने से घरों पर थे और लंबे समय बाद अब वे लोग बाहर निकले हैं.
पर्यटकों का कहना है कि कोरोना महामारी खत्म नहीं हुआ है, हमलोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करना, नियमों की पालना करते हुए पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए आए हैं. मेहरानगढ़ फोर्ट में भी वैश्विक महामारी को देखते हुए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. जहां हाथों को सैनिटाइज और बॉडी टेंपरेचर चेक करने के बाद ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है.
देखा जाए तो लंबे अंतराल के बाद जोधपुर शहर के पर्यटन स्थलों पर एक बार फिर से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हुई है. जिसको लेकर कहीं ना कहीं जोधपुर का होटल व्यवसाय, गाइड व्यवसाय, टैक्सी व्यवसाय में भी खुशी की लहर देखने को मिल रही है.
इन जगहों पर आ रहे पर्यटक...
जोधपुर शहर के ऐतिहासिक मेहरानगढ़ फोर्ट, जसवंत थड़ा, उम्मेद भवन पैलेस मंडोर उद्यान कायलाना झील भीतरी शहर स्थित ब्लू सिटी के साथ-साथ आसपास बने पुराने मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है.
कोरोना से बचने का रखा जा रहा ध्यान...
वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है और इन गाइडलाइन की पालना करते हुए सभी पर्यटन स्थलों पर लोग घूमने आ रहे हैं. पर्यटन स्थलों पर वैश्विक महामारी को देखते हुए समय-समय पर संक्रमण से किस तरह से बचना है, उस बारे में भी जानकारी दी जा रही है. शहर में आने वाले पर्यटको को मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना सहित अन्य नियमों की पालना करने हेतु भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
पढे़ं- Covid 19: गहलोत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा
पर्यटन से जुड़े उद्योगों में आया उछाल...
वैश्विक महामारी के कारण पिछले लंबे समय से पर्यटन और पर्यटन से जुड़े ठप हो गए थे, लेकिन एक बार फिर से जैसे ही जोधपुर शहर में पर्यटकों का आना शुरू हुआ है. उसी के साथ-साथ पर्यटन से जुड़े उद्योगों में भी उछाला गया है. एक बार फिर से शहर की होटलों में पर्यटक आते दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं ऑटो टैक्सी ड्राइवर गाइड से जुड़े लोगों के चेहरे भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. उम्मीद है कि एक बार फिर से उनका कारोबार पहले की तरह पटरी पर आ जाएगा.