जोधपुर. जिले में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारी पब्लिक हेल्थ मैनेजर और अकाउंटेंट कम डीईओ अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को दसवें दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे. इस दौरान इन संविदा कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया.
पढ़ें: लोकसभा-राज्यसभा में शून्यकाल-प्रश्नकाल नहीं होने के सवाल पर कांग्रेस को BJP नेताओं ने दिखाया आईना
जिला मीडिया प्रभारी मोहन मेहरिया ने बताया कि गुरुवार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आहुतियां दी गई और सरकार से गुहार लगाई है कि नियमितीकरण और वेतन विसंगतियों को दूर करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा, तब तक हम अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर रहकर कार्य बहिष्कार करना जारी रखेंगे.
पढ़ें: देवनानी ने कलेक्टर से की मुलाकात, सड़क-पानी समेत कई समस्याओं पर की चर्चा
एनयूएचएम कर्मियों का कहना है कि सरकार के सत्ता में आने से पहले ये वादा किया गया था कि संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा और नियमित करने तक उनके वेतन को भी संशोधित किया जाएगा. लेकिन सरकार ने 20 महीने में इन संविदा कर्मियों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया, जिसके चलते संविदाकर्मी अवकाश पर चल रहे हैं.