जोधपुर. शहर के जनरल व्यास विश्वविद्यालय में शनिवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं सहित छात्र नेताओं की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर हाल ही में विश्वविद्यालय की तरफ से खेल विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए डॉ. अमान सिंह सिसोदिया को हटाने की मांग की गई.
एनएसयूआई ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्त किए गए खेल विभाग के अध्यक्ष के खिलाफ पहले ही लाखों रुपये के गबन का आरोप है और इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में जांच भी विचाराधीन है. ऐसे में विश्वविद्यालय ने उन्हें खेल विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है जिसके विरोध में शनिवार को एनएसयूआई की ओर से जमकर प्रदर्शन किया गया.
एनएसयूआई छात्र नेता ने बताया कि अमान सिंह सिसोदिया की तरफ से विश्वविद्यालय में पूर्व में भी भ्रष्टाचार किया गया था. वर्ष 2017 में उसको लेकर जांच कमेटी भी बनाई गई थी. जिसमें उन्हें दोषी पाया गया था लेकिन उस समय भाजपा की सरकार होने के कारण जांच को सार्वजनिक नहीं किया गया. साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में परिवाद संख्या 331/2019 में भी उनके खिलाफ जांच विचाराधीन है.
पढ़ें: दौसा: बिडोली गांव के लोगों ने पंचायत चुनावों का किया बहिष्कार, ये है वजह
ऐसे में उन्हें खेल विभाग का विभाग अध्यक्ष बनाया गया है जो कि सही नहीं है. एनएसयूआई ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर डॉ. अमान सिंह सिसोदिया को तुरंत खेल विभाग के विभागाध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. साथ ही कहा है कि अगर आने वाले दिनों में उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.