जोधपुर. जिले के नागोरी गेट और उदय मंदिर थाना क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों बढ़ती संख्या पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा रही है. इन क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन को अब पहले से कहीं ज्यादा बरतनी पड़ रही है. रविवार को डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने कर्फ्यू्ग्रस्त थाना क्षेत्रों के सभी अधिकारियों को कर्फ्यू नियमों की सख्ती से पालना करवाने के भी निर्देश दिए हैं.
वहीं, इस निर्देश का असर भी देखने को मिला और पुलिस कर्फ्यू्ग्रस्त इलाकों में सख्ती बरतती नजर आई. घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस ने पाबंद किया. बिना वजह घरों से निकलने वाले लोगों के साथ पुलिस ने काफी सख्ती बर्ताव भी किया.
पढ़ें: अजमेर: लॉकडाउन 2.0 में कृषि उपज मंडियों को राहत देने का फैसला
रविवार को कर्फ्यू्ग्रस्त उदय मंदिर थाना क्षेत्र में कुछ लोग सड़कों पर घूम रहे थे. उसी दौरान पुलिस के जवानों ने बाहर आने की कोई ठोस वजह नहीं बताए जाने पर लाठी भी बरसाई और लोगों को उनके घरों में भेजा. गौरतलब है कि पुलिस कई दिनों से कर्फ्यू थाना क्षेत्रों में लोगों से घरों के बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है. लेकिन, लोग मान नहीं रहे हैं.