जोधपुर. किसी भी सरकारी कार्यालय में अगर कोई आमजन से रिश्वत मांगता है, तब उसकी शिकायत या उस व्यक्ति का वीडियो ऑडियो या किसी तरह के दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से भी एसीबी को भेज सकते हैं. राजस्थान में एसीबी अब व्हाट्सएप पर भी लोगों के लिए उपलब्ध है. इस व्हाट्सएप की निगरानी महानिदेशक स्तर पर की जा रही है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने सोमवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीते तीन-चार महीनों से हम लगातार इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा आमजन की एसीबी तक पहुंच हो. इसके लिए हमने पहले हेल्पलाइन नंबर 1064 जारी किया था और लोगों के सुझाव पर ही अब हम व्हाट्सएप नंबर भी शेयर कर रहे हैं. जिस पर व्यक्ति अपनी शिकायत दे सकता है.
उन्होंने बताया कि 94135 02834 एसीबी का व्हाट्सएप नंबर है. इस पर मिलने वाली शिकायतें मैं खुद देखता हूं और एडीजी स्तर पर देखी जाती हैं. सोनी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने एसीबी के सहयोग करने वाले लोग जिन्होंने भ्रष्टाचारियों को पकड़वाया है. उनके काम नहीं रुके, इसको लेकर एक डिटेल सर्कुलर जारी किया है. जिसमें प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ प्रतिमाह एक जयपुर स्तर पर समीक्षा बैठक होती है. जिससे एसीबी की शरण में आने वाले लोगों के काम होते रहें और लोगों का एसीबी के प्रति विश्वास बढ़े.
ब्यूरो के महानिदेशक ने डीआईजी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और जोधपुर में पेंडिंग मामले व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने जनप्रतिनिधि ठेकेदारों व्यवसायियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी.